Yashasvi Jaiswal: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए आईपीएल का यह सीजन अभी तक कुछ खास साबित नहीं हुआ है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 3 मैचों में 11.33 की औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं। इन सब के बीच इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी टीम बदलने का फैसला किया है। जायसवाल के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।
अपनी टीम बदलना चाहते हैं Yashasvi Jaiswal
दरअसल भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी टीम बदलना चाहते हैं। उन्होंने मुंबई क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया है और वो अब गोवा के लिए खेलते नजर आएंगे। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 2 अप्रैल (मंगलवार) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को एक ईमेल लिखकर अगले सीजन से अपनी क्रिकेट राज्य टीम को मुंबई से गोवा में बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांगा की है। और उन्हें एनओसी भी मिल गई है। खबरों की मानें तो जायसवाल अब गोवा की कप्तानी भी करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हो गया कन्फर्म! IPL खत्म होते ही 5 दिग्गज खिलाड़ी कहेंगे टूर्नामेंट को अलविदा, फैंस को करेंगे शॉक
जायसवाल से पहले मुंबई के कई क्रिकेटर कर चुके है गोवा का रुख
आपको बता दें, यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं होंगे, जो मुंबई टीम का साथ छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी गोवा टीम के लिए खेल चुके हैं। हालांकि इन दोनों का टीम से हटने का कारण ये था कि इन्हे अधिक मौके नहीं मिल रहे थे जबकि जायसवाल के साथ ऐसा नहीं है।
Yashasvi Jaiswal क्रिकेट करियर
23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अबतक 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 3712 रन बनाए हैं, इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 265 का है। फर्स्ट क्लास में जायसवाल ने 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 33 मैच खेले हैं, जिसमें 1526 रन बनाए हैं। यहां उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक है।
2023 में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू कर चुके जायसवाल अभी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। उन्होंने अबतक 19 टेस्ट, 1 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उनके नाम क्रमश 1798, 15 और 723 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और टी20 में 1 शतक जड़ा है।