Posted inक्रिकेट

ये 3 खिलाड़ी IPL 2026 के बाद लेंगे संन्यास, फिर कभी नहीं देंगे मैदान में दिखाई

Ye-3-Players-Ipl-2026-Ke-Baad-Lenge-Retirement

IPL 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों की लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं, खिलाड़ी भी बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. जहां कई युवाओं के करियर बनेंगे, तो किसी का खत्म होगा. आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनके लिए आईपीएल 2026 आखिरी हो सकता है. इसके बाद वह शायद ही कभी खेलते हुए दिखाई दें. लेकिन बता दें कि ये खिलाड़ी सालों से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे हैं, और अब बढ़ती उम्र की वजह से संन्यास ले सकते हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी?

1.एमएस धोनी (MS Dhoni)

Ipl 2026

लिस्ट में सबसे पहला नाम सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं एमएस धोनी का नाम शामिल हैं. 44 वर्ष के धोनी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान थाला ने न सिर्फ क्रिकेट खेला बल्कि जिया भी, और फैंस के लाडले बन गए. एमएस धोनी ने चेन्नई टीम की 2008 से 2023 तक कप्तानी की है. उन्होंने सीएसके को 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का चैंपियन बनाया है. संभवाना है कि धोनी आईपीएल 2026 (IPL 2026) के बाद संन्यास ले सकते हैं.

2. फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis)

Ipl 2026

लिस्ट में दूसरा नाम फाफ डुप्लेसिस का नाम मौजूद हैं. 41 साल के फाफ साल 2012 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे हैं. 2018 से 2021 तक वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. इसके बाद फाफ को 2022 में फाफ को आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने 7.00 Cr में खरीदा. फिर वह 3 साल विराट कोहली के साथ खेले. लेकिन RCB ने 2025 में रिलीज कर दिया था. जिसके बाद फाफ को ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रूपये में खऱीद कर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन रिपोर्ट्स है कि दिल्ली उन्हें रिलीज कर सकती है. लिहाजा, बढ़ती उम्र की वजह से अब फाफ अनसोल्ड रह सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फाफ का आईपीएल (IPL 2026) से संन्यास तय हैं.

3.रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Ipl 2026

लिस्ट में आखिरी नाम पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं. वह शुरूआत से ही आईपीएल की का पार्ट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 5 खिताब भी जीते. फिलहाल, हिटमैन 38 के हो चुके हैं, और मुंबई की कप्तानी भी उनसे छिनी जा चुकी है. रिपोर्ट्स है कि, अब बढ़ती उम्र को देखते हुए और वर्कलोड की वजह से रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के बाद संन्यास ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, इस बुजुर्ग खिलाड़ी को बना दिया नया कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स का मास्टरस्ट्रोक, IPL 2026 के लिए वर्ल्ड कप विनर को बनाया टीम का नया कोच

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version