Posted inक्रिकेट

अम्मा बेचती थी बथुआ का साग वीडियो हुआ वायरल, योगी सरकार ने खुलवाया ‘अम्मा का पराठा’

योगी सरकार

सोशल मीडिया की ताकत का एक और नमूना सबके सामने एक बार फिर आया है, ‘बाबा का ढाबा’ के बाद अब योगी सरकार ने ‘अम्मा का ढाबा’ खुलवाने में की मदद. कांता प्रसाद के बाद एक अम्मा के पराठे का स्टाल चर्चा में है. बता दें ‘बाबा का ढाबा’ ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी. जिसके बाद एक अम्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एकं 75 साल की अम्मा बथुआ का साग बेचती नजर आ रही थी.

इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए योगी सरकार ने अहम् कदम उठाया है

योगी सरकार ने खुलवाया अम्मा का पराठा  स्टाल

बता दे कुछ दिन पहले कांता प्रसाद की तरह एक अम्मा का वीडियो वायरल हो गया था. हाथरस के इस वीडियो में एक अम्मा अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए सड़को पर पैदल चलते हुए सब्जियां बेचती नजर आ रही है. इस वीडियो में अम्मा की हालत देखने में बहुत खस्ता नजर आ रही है.

जब ये वीडियो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नजरो में आया तो उन्होंने हाथरस प्रशासन को अम्मा की मदद के लिए जरुरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए.

गौरतलब है अम्मा को सरकारी योजना का लाभ देते हुए हाथरस प्रशासन ने उनके नाम से ‘अम्मा का पराठा’ नाम से एक स्टाल खुलवा दिया. इसका उद्दघाटन हाथरस के डीएम ने फीता काट कर किया है. जिससे अम्मा इस स्टाल को चला कर अपना और अपनी बेटी की जरूरते पूरी कर सकती है. मालूम हो योगी सरकार की योजना का लाभ उठाने वाली अम्मा की उम्र 75 साल है.

ये सुविधाएं भी दी गयी-योगी सरकार द्वारा

योगी सरकार की तरफ से  ना सिर्फ अम्मा के रोजगार की व्यवस्था की गयी है, बल्कि शांति देवी के लिए एक मकान की व्यवस्था भी की गयी है. साथ ही समाज कल्याण विभाग को अम्मा के लिए राशन कार्ड बनाने के भी आदेश दिए गए है. वहीं स्वयंसंस्थओं ने भी अम्मा की मदद की है.

अम्मा ने दिया धन्यवाद

शांति देवी ने उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करने के लिए योगी सरकार को बधाइयाँ देते हुए धन्यवाद भी कहा है. अम्मा का स्टाल खुलने पर खुशी से उनके चेहरे पर मुस्कान आ गयी थी. सच ही है मदद की जरुरत तो ऐसे लोगों को होती है.

Exit mobile version