Posted inक्रिकेट

‘दूसरा युवराज पैदा करके…..’ एमएस धोनी पर फिर फूटा योगराज सिंह के पिता का गुस्सा, भारत रत्न की भी उठाई मांग

Yograj-Singh-Again-Angry-At-Ms-Dhoni

Yograj Singh: महान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रति टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का गुस्सा किसी से नहीं छुपा है। वे अक्सर धोनी के खिलाफ बयानबाजी करते हैं और युवी का करियर खराब करने का आरोप लगाते हैं। अब इसी क्रम में योगराज ने एक बार फिर माही के खिलाफ तीखा बयान देते हुए उन्हें अनोखा चैलेंज दिया है। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Yograj Singh ने दिया बड़ा बयान

Yograj Singh And Yuvraj Singh

66 साल के योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अपने हालिया बयान में बड़ा दावा करते हुए कहा कि युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए 4 – 5 साल और खेल सकते थे। मगर एमएस धोनी ने जानबुझकर उनका करियर बर्बाद किया। इतना ही नहीं योगराज ने युवराज को भारत रत्न देने की भी मांग उठाई। आपको बता दें कि युवी ने टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी दिया गया था।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक की हुई एंट्री, इन 3 युवाओं का डेब्यू!

क्या बोले Yograj Singh?

Yograj Singh

योगराज सिंह (Yograj Singh) ने जी स्विच के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा। उसे शीशे में अपनी शक्ल देखनी चाहिए। वह भले ही बहुत बड़ा क्रिकेटर है, लेकिन जो कुछ उसने मेरे बेटे के खिलाफ किया, वो सब अब सामने आ रहा है। उसे कभी माफ नहीं किया सकता। मैंने कभी उन लोगों को माफ नहीं किया, जिन्होंने मेरा साथ बुरा किया। भले ही वे मेरे घर वाले या मेरे बच्चे ही क्यों न हों।”

उन्होंने आगे कहा, “उस आदमी (एमएस धोनी) ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह की है। युवराज चार-पांच साल और क्रिकेट खेल सकता था। कोई युवराज जैसा बेटा पैदा करके दिखाए। गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग बोल चुके हैं कि युवराज सिंह जैसा प्लेयर न कभी पैदा हुआ था और न होगा। पूरी दुनिया यही कहती है। युवराज को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। उसने कैंसर से लड़ते हुए देश के लिए वर्ल्ड कप जीता।”

शानदार रहे हैं आंकड़ें

Yuvraj Singh

युवराज सिंह ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में बड़ा योगदान दिया था। हैरानी वाली बात यह है कि इस दौरान वे कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 362 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने 15 विकेट भी झटके। युवी ने साल 2000 से 2017 तक कुल 17 वर्षों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरना उन्होंने 402 मैचों में 11178 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 71 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 148 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें : हो गया कंफर्म, IPL 2025 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं, CSK के साथ खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version