मौजूदा समय में भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं, पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस सीजन अपने खराब प्रदर्शन से अपने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया है. अभी तक वह वैसी लय में नजर नहीं आए हैं जो खेल वह हर साल दिखाते थे. यही वजह है कि अब इस खिलाड़ी के खराब फार्म को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
जायसवाल के खराब फार्म का पाकिस्तान दिग्गज ने उडा़या मजाक
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) अभी तक पांच मैंचो में केवल 107 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर हर तरफ सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उन पर तीखा हमला बोलते हुए पृथ्वी शॉ का उदाहरण दिया है और उन्हें चेतावनी दी है. बासित अली ने कहा है कि उनका पेट भर गया है. वह क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह मेरा खुला संदेश है. यह गलती मत करो, क्रिकेट तुम्हें बहुत रुला सकता है. पृथ्वी शॉ को देखो, क्रिकेट से प्यार करो और उसे जुनून को वापस लाओ. वह अब कहीं नहीं दिखता. पिछले साल की तुलना में इस साल तुम जीरो खेल रहे हो.
Yashasvi Jaiswal: आईपीएल में दी यह सलाह
आपको बता दे कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने आईपीएल 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को यह साफ तौर पर संदेश दिया है कि अगर आप क्रिकेट को हल्के में लेंगे तो फिर क्रिकेट आपको पूरी जिंदगी रुला सकता है. इसके लिए उन्होंने पृथ्वी शॉ का उदाहरण भी दिया जो गलत राह पर चलने के कारण अपना क्रिकेट करियर पूरी तरह से तबाह कर बैठे.
टीम के लिए नहीं कर पाए कमाल
पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अभी तक आईपीएल में 58 मैच खेले हैं और 1714 रन बनाने का काम किया है, जिसमें से 435 रन उन्होंने पिछले सीजन के 16 मैच में खेले थे. इस बार उनके बल्ले से रन नहीं बनता देख उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान है. नतीजा यह है कि उनकी टीम इस वक्त प्लेऑफ से काफी ज्यादा पीछे जा चुकी है और धीरे-धीरे इस लीग में वापसी करना मुश्किल हो रहा है.