Vaibhav Suryavanshi: बिहार का लाल वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) 14 साल की उम्र में उन्होंने ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. वह इस लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं और अब अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर के तीसरे ही मैच में यह ऐतिहासिक पारी खेली.
तो चलिए आगे जानते हैं की उन्हें मैच खेलने के कितनी रकम मिल रही है? और, वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत से किस तरह बेहतर हैं, जिनकी कीमत 27 करोड़ रुपये है?
एक मैच खेलने के लेते इतने रुपए
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस पूरे सीजन के लिए 1.10 करोड़ रुपये मिले हैं. लेकिन वैभव सूर्यवंशी को एक मैच खेलने के लिए मैच फीस आदि मिलाकर 15.35 लाख रुपये मिल रहे हैं. इसमें मैच फीस की राशि 7.50 लाख रुपये है. अब सवाल ये है कि वैभव सूर्यवंशी 27 करोड़ के खिलाड़ी यानी ऋषभ पंत से कैसे बेहतर हैं?
ऐसा इसलिए क्योंकि LSG से 27 करोड़ मिलने के बाद पंत ने 9 पारियों में जितने रन नहीं बनाए हैं, उतने रन राजस्थान के लिए 1.10 करोड़ में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 3 पारियों में बनाए हैं.
Vaibhav Suryavanshi की तूफानी बल्लेबाजी
Youngest to score a T20 1⃣0⃣0⃣ ✅
Fastest TATA IPL hundred by an Indian ✅
Second-fastest hundred in TATA IPL ✅Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW 🙇 ✨
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच की शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 17 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाकर अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल के साथ-साथ टी20 क्रिकेट के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने यह कारनामा 14 साल 32 दिन की उम्र में किया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड रियान पराग के नाम था। रियान पराग ने 17 साल 175 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। वहीं, आईपीएल के इस सीजन का यह सबसे तेज अर्धशतक भी है.
एक बिहारी सौ पर भारी
27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र सिर्फ़ 12 साल और 284 दिन थी। अपने डेब्यू मैच में वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. उन्होंने भारत के एसीसी अंडर 19 एशिया कप फ़ाइनल में दो महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाकर अहम भूमिका भी निभाई।
Also Read…Asia Cup 2025 में 2 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू पक्का, IPL में बल्ले से मचाया हुआ तहलका