Posted inक्रिकेट

मंहगे समानों की हैं भरमार, घर में विदेशी कारों की लगी हैं कतार, सलाना हैं करोड़ों की कमाई, ऋषभ पंत की नेटवर्थ जानकर चकरा जाएगा आपका भी सिर 

You-Will-Be-Stunned-To-Know-Rishabh-Pants-Annual-Net-Worth-And-Income

Rishabh Pant : क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय विकेटकिपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न हाल ही में अपना 26वां  जन्मदिन मनाया है। आपको बता दें टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल के अंत में कार दुर्घटना के कारण बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर है। टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद भी ऋषभ पंत की सालाना नेटवर्थ में इजाफा ही हुआ है। इनकी नेटवर्थ और घरों की कीमत आपको हैरान कर सकती है। आइए जानते है ऋषभ पंत की सालाना आय  और उनकी सैलरी कितनी है।

Rishabh Pant की सालाना नेटवर्थ

Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत ही लग्जरीयस लाइफ जीते है,इनकी आय करोड़ों में है। मौजूदा समय में यह भले ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है लेकिन उसके बाद भी इनकी सालाना नेटवर्थ करोड़ों में है। ऋषभ पंत की सालाना नेटवर्थ की बात करें तो मौजूदा समय में लगभग 70 करोड़ रुपये है,इनके आय के स्रोत बीसीसीआई का सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से मिलने वाली रकम,मैच फीस और आईपीएल फ्रेंचाईजी से मिलने वाली फीस के साथ-साथ ब्रांड के विज्ञापन करने पर मिलने वाले पैसे है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रुड़की, हरिद्वार,देहरादून और दिल्ली में घर है। उनके घरों की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये से 1 करोड़ के बीच है। वहीं इनके दिल्ली वाले घर की कीमत लगभग 2 करोड़ है,यह घर आधुनिक डिजाइन से तैयार किया गया है। ऋषभ ज्यादातर अपनी माँ और बहन के साथ रुड़की वाले घर में रहते है।

यह भी पढ़े,,अकेले ही पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को उड़ा देने का दम रखता है ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी रोहित शर्मा नहीं देंगे मौका!

Rishabh Pant की आईपीएल सैलरी

Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाईजी के लिए खेलते है,इन्हे साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाईजी ने 10 लाख रुपये में अपने टीम में शामिल किया था। 2018 में इनकी सैलरी 8 करोड़ रुपये थी,जबकि आईपीएल 2022 में इन्होंने 12.5 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाईजी से लिए थे। इस बार के आईपीएल में ऋषभ पंत चोट की वजह से शामिल नहीं हो पाए उसके बाद भी इनको 16 करोड़ रुपये की सैलरी मिली। ऋषभ पंत अपने-आप को टीम इंडिया (Team India) के बड़े खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर चुके है। आने वाले समय में इनकी सालाना आय में और अधिक इजाफा हो सकता है।

यह ही पढ़े,,अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय घटिया टीम का हुआ ऐलान, अक्षर पटेल बने कप्तान, एक साथ 10 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version