Virat Kohli: बमुश्किल 19 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है, जिसने विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर सबको चौंका दिया। इस युवा बल्लेबाज़ ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। उसकी ये कामयाबी ना सिर्फ उसकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि आने वाले समय में उसके बड़े मुकाम तक पहुंचने का संकेत भी देती है।
सबसे कम उम्र में पूरे किए 1000 वनडे रन
दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) हैं। गिल ने मात्र 19 साल और 334 दिन की उम्र में 1000 वनडे रन पूरे कर लिए, जो कि इस रिकॉर्ड को बनाने वाले अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था, जिन्होंने 22 साल और 54 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। गिल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया सुपरस्टार बना दिया है।
यह भी पढ़ें-धोनी को नहीं, इस दूसरे बूढ़े खिलाड़ी को बाहर करेगी CSK, IPL 2026 से पहले कर लिया फैसला
वनडे में दोहरा शतक और सबसे तेज़ 2500 रन
गिल ने 23 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़कर खुद को सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में स्थापित कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने केवल 38 पारियों में 2000 और 50 पारियों में 2500 रन पूरे कर एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
ये आंकड़े बताते हैं कि वह निरंतरता के साथ तेजी से रन बना रहे हैं और क्रिकेट के बड़े सितारों में शामिल हो चुके हैं। सिर्फ वनडे क्रिकेट ही नहीं, शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भी खुद को साबित किया है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, विदेशी धरती पर एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम है।
Virat Kohli बनाम गिल: आंकड़ों में कांटे की टक्कर
करियर के शुरुआती दौर में इस युवा बल्लेबाज़ ने जो आंकड़े पेश किए हैं, वह विराट कोहली के बराबर ही नहीं, कई मामलों में उनसे बेहतर साबित हो रहे हैं। 138 पारियों के बाद जहां उसके खाते में 5,515 रन हैं, वहीं कोहली के इतने ही समय में 5,503 रन थे।
वनडे में इस खिलाड़ी ने अपने पहले 50 मैचों के भीतर Virat Kohli से अधिक रन, बेहतर औसत और ज़्यादा शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी उसने 32 मैचों में 1,893 रन बना लिए हैं, जबकि कोहली ने 25 साल की उम्र तक 1,855 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें-‘धर्म’ के नाम पर शर्मनाक खेल! महिला ने बौद्ध भिक्षुओं संग बनाए संबंध, फिर ब्लैकमेल कर लूटे 102 करोड़