Posted inक्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल है भारतीय दिग्गज का नाम भी 

Youngest-Batsman-To-Score-A-Double-Century-In-Test-Cricket-Indian-Legend-Included-In-The-List

2. जॉर्ज हेडली

जॉर्ज हेडली (George Hadley) को वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 22 टेस्ट मैच खेले और 60.83 की शानदार औसत से 2190 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में दो दोहरे शतक बनाए और उनका पहला शतक जमैका के किंग्स्टन में सबीना पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ आया। उन्होंने 20 साल 308 दिन में अपना दोहरा शतक लगाया था.

Exit mobile version