ICC World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच आने वाले समय में कई गुना बढ़ने वाला है। दरअसल 5 अक्टूबर से आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) शुरु होने जा रहा है। भारत इसकी मेजबानी करेगा। इस बार यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मैट के आधार पर खेला जाएगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। देखना है इस बार कौन सी टीम खिताब जीतने में कामयाब होती है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की भविष्यवाणी की है।
आईसीसी विश्व कप 2023 के आयोजन में चंद दिन बाकी

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का 5 अक्टूबर से आगाज हो रहा है। पहला मैच 2019 वर्ल्ड कप की दो फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। बता दें कि इस बार दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, श्रीलंका इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: क्रिकेट का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर उतरे खिलाड़ी
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इन 4 टीमों को बताया दावेदार

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस वक्त भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) पर होंगी। चार साल के बाद इसका आयोजन हो रहा है। पिछली बार इंग्लैंड ने इसका खिताब जीता था। देखना है इस बार कौन सी टीम विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने बीते दिन विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की भविष्यवाणी की। उन्होंने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया को इसका सबसे बड़ा दावेदार बताया।
यहां देखें ट्वीट:
Watching this World Cup closely and backing our #TeamIndia 🇮🇳 all the way! My top four picks for the semi finals are India, England, Australia, and Pakistan. Some exciting cricket ahead! 🏏 #WorldCup #TopFour
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) September 30, 2023
अपने संन्यास की जोस बटलर ने फैंस को दी बड़ी खबर, बताया किस दिन खेलेंगे अपने करियर का अंतिम मैच