Posted inक्रिकेट

एशिया कप के लिए पूरी हुई BCCI की तैयारी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरैश रैना की तिगड़ी को टीम में किया शामिल

Yuvraj Singh, Harbhajan Singh And Suresh Raina Got Big Responsibility For Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: भारत के क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और वहां अपनी सीरीज खत्म करने के बाद भारतीय टीम (Team India) आयरलैंड जायल जाने वाली है। वहाँ पर तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका रवाना होगी जहां उसे एशिया कप खेलना है। इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) बेहद ही सीरियस हो हो चुकी है और अपने युवा खिलाड़ियों को लगातार टेस्ट कर रही है। बीसीसीआई (BCCI) इसके साथ-साथ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए श्रीलंका जाने वाली टीम के साथ में तीन अनुभवी खिलाड़ियों को फिर से एक बार भारतीय टीम में जाने का मौका देने वाली है।

इन तीन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में हुई वापसी

आपको बताते चलें कि इस बार के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम के साथ जाने वाले तीन अनुभवी खिलाड़ियों में पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टर्मिनेटर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और घातक विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी शामिल है। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से इस को लेकर अधिकारी तौर से कुछ भी टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन यह डिसीजन फाइनल बताया जा रहा है।

बताया यह जा रहा है कि इन तीनों पूर्व क्रिकेटरों को 3 स्टाफ के तौर पर श्रीलंका रवाना किया जाएगा। जिसमें सुरेश रैना (Suresh Raina) को भारतीय टीम के लिए फील्डिंग कोच की भूमिका दी जाएगी। तो वहीं टर्मिनेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी के कोच यानी बॉलिंग कोच के तौर पर चुना जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) के इस निर्णय के बाद से फैंस में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, ईशान किशन बाहर, संजू को मौका

युवराज सिंह को मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

Yuvraj Singh

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का बैटिंग कोच बनाकर श्रीलंका भेजा जा सकता है। क्योंकि उनके नाम अनेकों शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं उन्होंने साल 2007 में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप में विजेता भारतीय टीम की ओर से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था। इसके साथ ही वर्ष 2011 के विश्व कप की विजेता टीम इंडिया के भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ही थे। इस कारण उनकी काबिलियत पर जरा भी शंका करना सरासर बेतुका होगा। युवराज सिंह ने हाल ही लेजेंड क्रिकेट लीग में भी तबाही मचा दी थी।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पाण्ड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेट किपर), यूजी चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और उमेश यादव।

 

इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 5 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी, तो 10 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा

Exit mobile version