Yuvraj Singh: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का योगदान भारतीय क्रिकेट में अतुलनीय है। उन्होंने भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाया। 2011 विश्व कप के दौरान वह कैंसर से जूझ रहे थे फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और भारत को विश्व चैंपियन बना के ही दम लिया। उन्होंने न सिर्फ कैंसर को मात दी, बल्कि पेशेवर क्रिकेट में दुबारा वापसी की। हालांकि इसके बाद उन्होंने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी मगर उन्होंने टी20 लीग में खेलना जारी रखा। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई ले इजाजत भी मांगी थी।
भारत को विश्व कप जिताने वाली खिलाड़ी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम क्रिकेट जगत में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 2007 और 2011 विश्व कप जिताया था। दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर की अगर बात होगी तो उनका नाम जरूर लिया जाएगा। युवी के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) में नंबर-4 की पोजिशन खाली हो गई। उनके जाने के बाद ही भारतीय टीम का मध्यक्रम कमजोर हो गया। टीम में उनकी भरपाई आज तक कोई नहीं सर पाया।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 के लिए चुनी 19 खिलाड़ियों की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को दी कप्तानी, तो इनकी करवाई वापसी
विदेशी लीग में खेलने की मांगी थी इजाजत

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी मगर उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा। आईपीएल में युवी ने पंजाब, पुणे वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के साथ खेला। बता दें कि उनके नाम 132 मैचों में 2750 रन और 36 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल के बाद बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बीसीसीआई से जीटी20 (कनाडा), आयरलैंड में यूरो टी20 स्लैम और हॉलैंड की लीग में खेलने की इजाजत ली थी। इसके बाद उन्होंने कनाडा में हुई जी20 लीग में हिस्सा लिया था।
अचानक हुआ बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ऋषभ पंत, IPL 2024 भी नहीं खेलेंगे