Yuvraj Singh: भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट में टी20 का सबसे बड़ा टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेला जा रहा है। उसी के तहत आज यानि 17 अक्टूबर को रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच को रेलवे की टीम ने 127 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से उपेंद्र यादव ने शतक जड़ा। वहीं दूसरे युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिकॉर्ड को धाराशायी करते हुए केवल 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।
युवा खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में रेलवे और अरुणाचल प्रदेश की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी। रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए रेलवे की टीम ने 20 ओवर में 246 रन बनाए। जवाब में अरुणाचल की पूरी टीम केवल 119 रनों पर सिमट गई। इस मैच में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड टूट गया। दरअसल रेलवे की पारी के दौरान उनकी टीम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने 11 गेंदों पर पचास ठोक दिया। इसी के साथ उन्होंने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिस वजह से वह इस समय काफी चर्चाओं में हैं।
2007 विश्व कप में बनाया था कीर्तमान

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम क्रिकेट जगत में उनके द्वारा लगाए गए 6 गेंदों में छह छक्कों सहित 12 गेंदों में अर्धशतक के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर यह कारनामा किया था। बता दें कि इस ओवर से पहले इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ युवी की तू तू-मैं मैं हो गई थी। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ छक्के लगाना शुरु कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने 6 बॉल पर लगातार 6 छक्के लगा दिए। इसके अलावा उन्होंने 12 गेंदों में फिफ्टी जड़ने का भी कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।