Posted inक्रिकेट

अपनी ही डांस टीचर को दिल दे बैठे युजवेंद्र चहल, लॉकडाउन में ही धनश्री वर्मा को शादी के लिए किया प्रपोज

अपनी ही डांस टीचर को दिल दे बैठे Yuzvendra Chahal, लॉकडाउन में ही धनश्री वर्मा को शादी के लिए किया प्रपोज
अपनी ही डांस टीचर को दिल दे बैठे Yuzvendra Chahal, लॉकडाउन में ही धनश्री वर्मा को शादी के लिए किया प्रपोज

अपनी ही डांस टीचर को दिल दे बैठे Yuzvendra Chahal, लॉकडाउन में ही धनश्री वर्मा को शादी के लिए किया प्रपोज ∼

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा क्रिकेट जगत के सबसे ज्यादा चर्चित कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। दोनों साथ में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोज, वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हालांकि काफी कम लोग ही इस बारे में जानते हैं कि एक समय पर धनश्री वर्मा इंडियन टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीचर रह चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की पहली मुलाकात एक ऑनलाइन क्लास के जरिये ही हुई थी। वहीं, हाल ही में युजी ने अपनी पत्नी धनश्री (Dhanashree Verma) के साथ अपनी लवस्टोरी का खुलासा किया है।

Yuzvendra Chahal और धनश्री की ऑनलाइन हुई मुलाकात

अपनी ही डांस टीचर को दिल दे बैठे Yuzvendra Chahal, लॉकडाउन में ही धनश्री वर्मा को शादी के लिए किया प्रपोज

 

दरअसल ‘एजेंडा आज तक’ पर हुई बातचीत में चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी पत्नी के धनश्री के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि, कैसे उनकी और धनश्री की मुलाकात हुई और यह दोस्ती बाद में जा कर कैसे शादी में बदली। युजवेंद्र चहल ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि,

 “लॉकडाउन हुआ था, मैं काफी समय के बाद घर आया था। वो मुश्किल समय था, क्योंकि मैं घर पर कभी ज्यादा रहा नहीं। अब हमें तीन-चार महीने घर पर रहना था। मैं कुछ नया सीखना चाहता था। मैं हमेशा से ही डांस सीखना चाहता था। हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड थे। उन्होंने मुझे बताया धनश्री ऑनलाइन डांस क्लास देती हैं। मैंने उनसे क्लास के लिए पूछा। वहां से हमारी बॉन्डिंग बढ़ती गई। मैंने कुछ समय बाद अपने घर पर भी उनके बारे में बता दिया और बाद में धनश्री को प्रपोज किया।”

युजवेंद्र चहल और धनश्री की दोस्ती बदली शादी में

अपनी ही डांस टीचर को दिल दे बैठे Yuzvendra Chahal, लॉकडाउन में ही धनश्री वर्मा को शादी के लिए किया प्रपोज

बता दें कि सिर्फ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ही नहीं बल्कि धनश्री वर्मा भी कई मौको पर अपने रिश्ते पर बात कर चुकी है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था कि, जब युजी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कि था तो उस समय उन्होंने हां सिर्फ इसलिए कहा था क्योंकि, चहल एक विनम्र, डाउन-टू-अर्थ, दोस्ताना और एक परिवार ऐसे परिवार के लड़के थे,जो काफी संस्कारी था।

धनश्री ने आगे बताया कि, युजी की विनम्रता को देखकर ही वह उन पर फिदा हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज के जरिये छाई रहती हैं। वहीं, कई बार उन्हें स्टेडियम में युजी को सपोर्ट करते हुए स्पॉट किया गया है।

 

यह भी पढ़िये :

Jaydev Unadkat की 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह|

INDW vs AUSW: पुरूषों के बाद महिला टीम ने भी डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार|

Exit mobile version