Posted inक्रिकेट

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने धनश्री को मारा ताना? कहा- ‘हर लड़की गोल्ड डिगर नहीं होती.

Yuzvendra-Chahal-Girlfriend-Taunts-Dhanashree-Verma

Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। वजह है एक इंटरव्यू, जिसमें चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने ऐसा बयान दे दिया, जिसे लोग चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा पर तंज समझ रहे हैं।

बयान इतना तीखा था कि फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग कमेंट करने शुरू कर दिए। इससे पहले भी चहल की पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर बातें उठ चुकी हैं।

Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का करारा जवाब 

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में जब आरजे महवश से पूछा गया कि “लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं जो बिल्कुल सच नहीं है?” तो उन्होंने कहा, “मैं एक गोल्ड डिगर हूं — ऐसा लोग सोचते हैं। माफ़ कीजिए, मैं अपनी कमाई खुद करती हूं।”

यह भी पढ़ें-नाक से टाइपिंग और स्पीड 47 सेकेंड में 103 अक्षर.. सिर्फ 10 साल की उम्र में टाइपिंग मास्टर बना ये लड़का

Yuzvendra Chahal की पर्सनल लाइफ पर फिर उठे सवाल
महवश ने आगे कहा, “हर लड़की किसी लड़के का पैसा इस्तेमाल नहीं करती, हमारे पास भी अपना पैसा होता है।” उनके इस बयान को फैंस ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा पर तंज माना।

धनश्री वर्मा और चहल की जोड़ी

बता दें, धनश्री वर्मा प्रोफेशन से डॉक्टर और डांस कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने अगस्त 2020 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से शादी की थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती थी। लेकिन 20 मार्च 2025 को दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

तलाक के वक्त युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एलीमनी के रूप में धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये दिए। इस खबर के बाद से दोनों की पर्सनल लाइफ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अब आरजे महवश के बयान ने फिर इस मामले को हवा दे दी है।

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का जुड़ा नाम

आरजे महवश का नाम बीते कुछ समय से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच कुछ खास है। हालांकि दोनों ने कभी  कोई बयान नहीं दिया।

महवश के बयान के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #Mahvash और #Dhanashree ट्रेंड करने लगे। कुछ लोगों ने महवश का सपोर्ट किया तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का क्या बयान आता है।

यह भी पढ़ें-A+ ग्रेड में शामिल होने लायक नहीं हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन BCCI मजबूरन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में देगी जगह!

 

Exit mobile version