Posted inक्रिकेट

एशिया कप में टीम इंडिया पर बोझ बना यह खिलाड़ी बेंच पर बेठे-बेठे खा गया इस मैच जिताऊ खिलाड़ी का करियर

Yuzvendra-Chahal-Not-Be-A-Part-Of-Team-India-Squad-For-World-Cup-2023
yuzvendra-chahal-not-be-a-part-of-team-india-squad-for-world-cup-2023

Team India: मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2023 की स्क्वाड के आधार पर ही वर्ल्ड कप की स्क्वाड चुनी है। हालांकि, ऐसा किया जाना पहले से तय था, मगर इसके बावजूद कुछ फैंस शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की स्क्वाड में मिस कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को टीम में जगह देने पर भी फैंस काफी गुस्सा हैं। अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव दोनों का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, लेकिन फिर भी इन्हे वर्ल्ड कप की स्क्वाड में चुना गया है।

अक्षर पटेल की वजह से हुई युजवेंद्र चहल की छुट्टी

Yuzvendra Chahal

वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। ऐसे में स्पिनर की भूमिका हर टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है। सभी टीमों ने अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया है। मगर भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज को मौका नहीं मिला है।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने वर्ल्ड कप अभियान के लिए सिर्फ एक फुल टाइम स्पिनर टीम में चुना है। उनके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ही भारत के स्पिन डिपार्टमेंट का भार संभालेंगे। ऐसे में कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि टीम इंडिया (Tream India) को टूर्नामेंट के दौरान प्रॉपर स्पिनर कि काफी कमी खलने वाली है। उनका कहना है कि अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम

एशिया कप में नहीं खेला एक भी मैच

Axar Patel

अक्षर पटेल को श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 की स्क्वाड में भी शामिल किया था, लेकिन पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल करना समझ से परे है।

अक्षर के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो वह भी ठीक नहीं रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे में निराशानजनक खेल दिखाया। 29 वर्षीय अक्षर पटेल ने एक वनडे और पांच टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया (Tream India) का प्रतिनिधत्व दिया। इस दौरान वनडे में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली, जबकि टी20 श्रृंखला में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट झटके। गेंदबाजी ही नहीं वे बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे। पूरे दौरे में उन्होंने सिर्फ 41 रन बनाए। दूसरी तरफ चहल ने वेस्टइंडीज दौरे में अक्षर की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप की स्क्वाड से ड्राप कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version