Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया से बाहर निकाले गए युजवेंद्र चहल ने सैयद मुश्ताक में 8 रन देकर झटके 4 विकेट, रोहित-अगरकर को दिया करारा जवाब

Yuzvendra Chahal Out Of Team India, Took 4 Wickets For 8 Runs In Syed Mushtaq.

Yuzvendra Chahal : मौजूदा समय में दुनियाँभर के क्रिकेट फैंस की नजरे भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर है। इस बीच भारत में घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) का भी आयोजन हो रहा है,इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से वर्ल्ड कप 2023 के बीच सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन सबके बीच इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस और टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

Yuzvendra Chahal ने किया शानदार प्रदर्शन

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया के एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को खूब आलोचनाओं का शिखर होना पड़ा था। अब युजवेन्द्र चहल ने घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हरियाणा और मिजोरम के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए। 3.5 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट हासिल करके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

यह भी पढ़े,,रनआउट हुए सूर्यकुमार यादव का डेब्यू हुआ फ्लॉप, तो रोहित शर्मा ने टीम इंडिया से किया बाहर, ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

जानिए मैच का हाल

Har Vs Miz

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच भारत में खेली जा रही घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में हरियाणा और मिजोरम (HAR vs MIZ) के बीच खेले गए मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित प्रमोद शर्मा के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर  निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।

154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम की टीम की बल्लेबाजी को टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और सुमित कुमार की जोड़ी ने पस्त कर दिया। पूरी की पूरी मिजोरम की टीम महज 58 रन पर सिमट गई और हरियाणा ने यह मुकाबला 95 रन से जीत लिया। मिजोरम की ओर से जेहु एंडरसन ने सर्वाधिक 16 रन बनाएं। हरियाणा की ओर से यूजी चहल और सुमित कुमार को 4-4 विकेट मिले।

यह भी पढ़े,,16 चौके- 4 छक्के.., तिलक वर्मा ने मचाई गजब की तबाही, 1-1 गेंदबाकी रिमांड लेते हुए महज इतनी गेंद में ठोक डाले 121 रन

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version