Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ( Yuzvendra Chahal) जिनका चयन टीम इंडिया के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में नही किया गया। जिसके बाद युजवेंन्द्र चहल ने इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय किया। जिसके बाद उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई से मंजूरी मांगी और बीसीसीआई ने उन्हे इसके लिए मंजूरी दे भी दिया। युजवेन्द्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में केंट क्रिकेट के साथ अनुबंध किया है और उसी के लिए खेलते हुए युजवेंन्द्र चहल ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार गेंद फेंककर जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाज को क्लीन बौल्ड कर दिया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
युजवेंन्द्र चहल ने काउंटी में किया कमाल

टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने काउंटी क्रिकेट में केंट और नॉटिंघमशायर के बीच खेले जा रहे मुकाबलें में केंट की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। युजवेन्द्र चहल ने अपने फिरकी का जादू दिखाते हुए नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज लीडंन जेम्स का लेग स्टम्प उखाड़ दिया ,इसके बाद युजवेन्द्र चहल अग्रेसीव अंदाज में जश्न मनाते दिखे। युजवेन्द्र चहल के इस विकेट का वीडियो केंट क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर के नाम से प्रसिद्ध) के जरिए पोस्ट किया। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
What a 🥜 from @yuzi_chahal 😍 pic.twitter.com/zHiwcP5kLh
— Kent Cricket (@KentCricket) September 11, 2023
पहले मैच में ही किया कमाल की गेंदबाजी

टीम इंडिया (Team India) के शानदार लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने काउंटी क्रिकेट के अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी किया। उन्होंने केंट की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर की गेंदबाजी किया और 6 ओवर मेडन डाले,इस दौरान यूजी चहल ने 52 रन खर्च करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके, युजवेन्द्र चहल द्वारा हासिल किए गए तीनों ही विकेटों में जेम्स का विकेट शानदार था,जिसकी काफी प्रशंसा की जा रही है। जबकि टीम इंडिया के कुछ क्रिकेट फैंस बीसीसीआई को युजवेन्द्र चहल का टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में चयन नहीं करने पर ट्रोल कर रहे है।