Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच महिला संग होटल में गुलछर्रे उड़ाते दिखे युजवेंद्र चहल, कैमरे पर पड़ी नजर, तो बाउंसर भेजकर वीडियो करवाई डिलीट

Yuzvendra-Chahal-Was-Seen-Having-Fun-With-A-Woman-In-A-Hotel-During-Ipl-2025-When-The-Camera-Was-Noticed-He-Sent-A-Bouncer-To-Delete-The-Video

Yuzvendra Chahal: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। इस सीजन प्लेऑफ का दौर भी शुरू हो गया है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 की पहली फाइनलिस्ट भी मिल गई है। आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इस मैच में पंजाब की ओर से दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) नहीं खेल पाए थे। इन सब के बीच चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें में वे एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। तो आइए आपको बतात हैं इस वीडियो के बारे में विस्तार से…..

होटल में गुलछर्रे उड़ाते दिखे Yuzvendra Chahal!

Yuzvendra Chahal

दरअसल, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की उंगली में चोट लगी है, जिसके चलते वे कुछ समय से टीम से बाहर हैं। हालांकि वे टीम के साथ मौजूद हैं और पिछले मैच में पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर नजर भी आए थे। लेकिन पूरी तरह से फिट न होने के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। इन सब के बीच चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चहल होटल में एक लड़की के साथ नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल ने जैसे ही पेपराजी को देखा तो उन्होंने बाउंसर भेजकर वीडियो बंद करवाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान, 36 साल के दिग्गज खिलाड़ी को मिली कमान

आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गैर मौजूदगी में हरप्रीत बरार पंजाब के मुख्य स्पिनर रहे। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेआफ में पहुंची है। कलाई के स्पिनर ने 12 मैचों में 25.28 के औसत और 9.56 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए है। इस सीजन में उन्होंने दो बार चार विकेट लिए हैं, जो टीम के लिए उनके महत्व को दर्शाता है।

आरजे महवाश के साथ जुड़ चुका है नाम

आपको बता दें, यूजी चहल (Yuzvendra Chahal) ने इसी साल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा ने तलाक लिया था। जिसके बाद उनका नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा जा रहा है। चहल अकसर महवाश के साथ स्पॉट किए गए है। दोनों की सोशल मीडिया पर फोटोज भी काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद दोनों की अफेयर की खबरें सामने आ थी। आईपीएल 2025 में महवाश चहल के कई मुकाबलों में उन्हें चियर करते नजर आई है।

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…. तूफानी अंदाज़ में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ की सेंचुरी, बाबर-रिज़वान भी रह गए दंग

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version