Posted inक्रिकेट

युजवेंद्र चहल को मिलेगा शानदार गेंदबाजी का ईनाम, बांग्लादेश टी20I सीरीज में इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

Yuzvendra Chahal Will Return In The T20I Series Against Bangladesh

Yuzvendra Chahal : भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगस्त में बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) पर T20I सीरीज खेलने वाली है, और उससे पहले चयनकर्ताओं की नजर उन खिलाड़ियों पर है, जिन्होंने हाल ही में दमदार प्रदर्शन किया है।

ऐसे में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक बार फिर खुद को साबित कर टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम में वापसी की दावेदारी मजबूत कर दी है। टीम इंडिया में उनकी वापसी की खबर से फैंस में भी काफी उत्साह है।

IPL 2025 में दिखाया कमाल, पंजाब की जीत के हीरो बने

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए और पंजाब किंग्स की टीम को 111 रनों के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, ODI – T20I सीरीज के लिए 2 अलग कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

Yuzvendra Chahal का T20I में शानदार रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का टी20 इंटरनेशनल करियर भी खासा प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 80 टी20 मुकाबलों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट का रहा है, जो भारतीय टी20 इतिहास के यादगार स्पेल में शामिल है।

कुलदीप यादव की जगह मिल सकती है मौका

चयनकर्ताओं के सामने अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच चयन को लेकर मुश्किल खड़ी हो सकती है। कुलदीप ने अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 69 विकेट चटकाए हैं।

हालांकि, हालिया आईपीएल 2025 (IPL 2025) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन कहीं ज्यादा प्रभावी रहा है और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में उन्हें कुलदीप की जगह मौका दिया जा सकता है।

 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का अनुभव और मौजूदा फॉर्म उन्हें बाकी स्पिनर्स से अलग बनाता है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में वो कई बार भारत के लिए मैच विनर बन चुके हैं। बांग्लादेश की पिचें भी स्पिनर्स को मदद देती हैं, ऐसे में चहल की मौजूदगी बड़ा प्लस पॉइंट हो सकता है।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की खासियत है उनकी विकेट लेने की क्षमता और बल्लेबाज़ों को फंसाकर आउट करना। वो जिस लय में इस समय गेंदबाज़ी कर रहे हैं, उससे टीम इंडिया के लिए वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में भी अहम रोल निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ईशान-करूण नायर को मौका, रोहित-विराट बाहर

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version