Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W,W…, इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल का तूफान, 6 विकेट झटककर उड़ा दी विरोधियों की नींद

Yuzvendra-Chahals-Storm-In-England-Took-6-Wickets-And-Gave-Sleepless-Nights-To-His-Opponents

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लिश टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड की सरजमी पर तहलका मचा दिया है।

उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 1,2 नहीं बल्कि 6 विकेट झटक कर विरोधी टीम को पस्त कर दिया है। तो आइए आपको बताते है चहल के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बारे में विस्तार से….

इंग्लैंड में Yuzvendra Chahal का तूफान

Yuzvendra Chahal

दरअसल भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों इंग्लैंड में है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड की सरज़मीं पर काउंटी क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में नॉर्थैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ एक पारी में 6 विकेट झटक कर विरोधियों की नींद उड़ा दी। चहल का यह प्रदर्शन न केवल इस सीज़न का उनका सर्वश्रेष्ठ है, बल्कि उनके काउंटी करियर का भी सबसे यादगार प्रदर्शन बन गया है।

यह भी पढ़ें:ओलंपिक 2028 के लिए कोच गंभीर ने चुने 15 शेर, रोहित-विराट OUT, ये नई सेना लाएगी गोल्ड

चहल की फिरकी में फंसे विरोधी

इस मैच के दौरान जब डर्बीशायर मजबूत शुरुआत कर चुका था, तब कप्तान ने गेंद चहल (Yuzvendra Chahal) को थमाई, और इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई। चहल ने 33.2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 6 विकेट झटकते हुए 118 रन दिए। उन्होंने क्रमशः लुईस रीसे, हैरी कैम, ब्रुक गेस्ट, ज़क चैपल, बेन ऐचिसन और ब्लेयर टिकनर के विकेट चटकाए।

उनकी धारदार गेंदबाज़ी के सामने डर्बीशायर की टीम 377 रन पर सिमट गई, जबकि शुरुआत में उनका स्कोर 250+ था और वे मजबूत स्थिति में लग रहे थे। चहल की इस फिरकी के चलते नॉर्थैम्पटनशायर को वापसी का मौका मिला।

टीम इंडिया में वापसी की ठोकी दावेदारी

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का यह प्रदर्शन ऐसे समय पर आया है जब उन्हें भारतीय टीम में लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। 2023 के बाद से उन्हें सीमित अवसर ही मिले हैं, और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वो बेंच पर ही रहे। लेकिन अब यह छह विकेट का प्रदर्शन निश्चित तौर पर चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले 2024 काउंटी सीज़न में भी चहल ने नॉर्थैम्पटनशायर की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था, जहाँ उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। उनकी फिरकी, अनुभव और विविधता उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मजबूत दावेदार बना सकती है।

इंग्लिश कंडीशन में शानदार पकड़

इंग्लैंड की परिस्थितियां स्पिनर्स के लिए आसान नहीं मानी जातीं, लेकिन चहल (Yuzvendra Chahal) ने यह साबित कर दिया कि उनकी गेंदबाज़ी में वो जादू है जो किसी भी पिच पर विकेट निकाल सकता है। सीम और स्विंग के बीच चहल की गुगली और फ्लाइटेड गेंदों ने बल्लेबाज़ों को खूब छकाया।

यह भी पढ़ें: 2026 T20 World Cup के लिए कप्तान सूर्या ने चुन लिए 15 धुरंधर, लेकिन इन 7 पर रहेगी सबकी निगाहें

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version