Posted inक्रिकेट

मैदान पर जीरो, लेकिन रियल लाइफ में हीरो हैं केएल राहुल, इन 5 कामों से फैंस का जीता दिल

Zero On The Field, But Kl Rahul Is A Hero In Real Life, Won The Hearts Of Fans With These 5 Things

KL Rahul : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में व्यस्त है। इसके बाद वह 16 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है। इस दौरान फैंस के बीच केएल राहुल के अच्छे प्रदर्शन के अतिरिक्त फैंस के बीच तेजी से चर्चा की जा रही है, आगे हम आपको केएल राहुल (KL Rahul) के 5 ऐसे गुणों के बारें में बताने वाले है, जो फैंस को खूब पसंद आते है।

1. शांत स्वभाव

Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी है, अक्सर खिलाड़ी मैच के दौरान अग्रेसन दिखते हुए नजर आते लेकिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल बहुत शांत रहते है। भारतीय टीम धाकड़ खिलाड़ी का यह स्वभाव दुनियांभर में मौजूद उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आता है।

2. अच्छा नेतृत्व

Kl Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के कप्तानी करने का तरीका प्रशंसकों के खूब पसंद आता है। फैंस का यह मानना है की धाकड़ खिलाड़ी के अंदर नेतृत्व करने की बेहतरीन क्षमता है,  उनका यह भी मानना है की भारतीय खिलाड़ी एक बेहतर कप्तान हो सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें कई मौकों पर केएल राहुल ने कई मौकों में भारतीय टीम (Team India) का भी नेतृत्व किया है।

3.मदद करने में आगे

Kl Rahul

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) अक्सर लोगों की मदद के लिए भी आगे आते है, जब देश कोविड महामारी का सामना कर रहा था। उस समय कई सेलिब्रिटी लोगों की मदद की लिए आगे आए थे, भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल ने भी उस कठिन समय में अपने चीजों को नीलाम करते हुए लोगों की महामारी में सहायता की थी।

4.विवादों से दूर रहते है केएल राहुल

Kl Rahul

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) का साल 2019 में कॉफी विद करण शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा था, जिसके चलते उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। हालांकि बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी, इसके अतिरिक्त स्टार क्रिकेटर को विवादों से दूर रहते हुए देखा गया है।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की तूफानी फिफ्टी ने खत्म किया इन 2 बल्लेबाजों का करियर, टीम इंडिया में हमेशा के लिए वापसी पर लगी रोक

5. जेन्टलमैन

Kl Rahul

क्रिकेट को जेन्टलमैन खेल कहा जाता है, ऐसे में जबकि जेन्टलमैन खिलाड़ियों का नाम आता है, उस दौरान फैंस के बीच भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी लिया जाता है।

यह भी पढ़ें : हर दिन इस भारतीय खिलाड़ी को ‘Hook Up’ के लिए चाहिए नई लड़की, क्रिकेट छोड़ टिंडर पर 24 घंटे रहता है एक्टिव

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version