Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के बीच अचानक बदला टीम का कप्तान, शिखर धवन के खास दोस्त को मिली टी20 की कप्तानी 

Zimbabwe Cricket Board Handed Over T20 Captaincy To This Player Amid World Cup

World Cup: नामीबिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की 3-2 से हार के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं. टीम मैनेजमेंट ने टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने यह फैसला अगले महीने से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) क्वालीफायर को देखते हुए लिया है. नया टी20 कप्तान मिलने के बाद टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. सभी फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे अनुभवी क्रेग इरविन (Craig Ervine) अब सिर्फ टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करेंगे. बोर्ड ने डेव हॉटन को मुख्य कोच के पद पर बरकरार रखा है।

World Cup के बीच इस खिलाड़ी को सौंपी गई टी20 की कप्तानी

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) को देखते हुए स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार, 4 नवंबर को विक्टोरिया फॉल्स में एक बैठक की और बैठक में लिए गए निर्णयों में से एक रजा को टी20 कप्तानी संभालने के लिए नियुक्त करना था। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने लिखा,

“ब्रेकिंग न्यूज़: रज़ा कोजिम्बाब्वेT20I कप्तान नियुक्त किया गया, ZC ने बदलाव की घोषणा की. शनिवार को विक्टोरिया फॉल्स में हुई बैठक के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) बोर्ड द्वारा घोषित बदलावों में से एक में ऑलराउंडर सिकंदर रजा को जिम्बाब्वे की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।”

टी20 फॉर्मेट में शानदार हैं सिकंदर रजा के आंकड़े

टी20 फॉर्मेट में सिकंदर रजा के आंकड़े बहुत अच्छे हैं. उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और शायद यही कारण है कि उन्हें इस साल आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने का मौका मिला। उन्होंने अब तक 71 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.44 की औसत से 1436 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 130.9 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. गेंदबाजी में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया है. उन्होंने 71 मैचों में 7.32 की इकॉनमी से 42 विकेट लिए हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने टी20 की कप्तानी सौंपी है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के इस कारनामे को छोड़ दिया पीछे

यह भी पढ़ें: ‘कुदरत का निजाम’ पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस हुए खुश, तो भारतीय फैंस ने किया पाक टीम को ट्रोल

Exit mobile version