Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका चौथा मुकाबला भारत ने 48 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को गाबा के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो गई है। तो आइए जानते है आखिर किन 11 खिलाड़ियों के साथ आखिरी टी20 में मैदान में उतरेंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव…..
अभिषेक – गिल करेंगे ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) में ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल के कंधों पर हो सकती है। जहां, गिल अपनी तकनीकी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है, तो वही अभिषेक अपनी पावरहाइटिंग के लिए जाने जाते है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। वही तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…, पाकिस्तान का ‘नया शाहिद अफरीदी’, एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर मचा दी सनसनी
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
गाबा में होने वाले पांचवें टी20 मुकाबले के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, इस श्रृंखला में संजू ने अब तक केवल एक ही मैच खेला है, जिसमें वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था। हालांकि अब माना जा रहा है कि आखिरी टी20 मैच में मैनेजमेंट उन्हें खुद को साबित करने का मौका दे सकता है।
इसके अलावा मैनेजमेंट अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखने का फैसला कर सकता है। वाशिंगटन सुंदर ने इस श्रृंखला में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। इसके अलावा अर्शदीप ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।
नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय (Team India) ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान नीतीश चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर रहना पड़ा था। हालांकि अब मेडिकल टीम ने उन्हें फिट टू प्ले घोषित कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आखिरी टी20 में प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी हो सकती है।
गाबा में होने वाले पांचवें टी20 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ हुए 10 बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में कई हैरान कर देने वाले नाम
