MI vs LSG Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबला रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस (MI vs LSG Dream11 Prediction) के बीच खेला जाना है। मुंबई इंडियंस पिछले 4 मैचों से जीत के रथ पर सवार है और लगातार 5वीं जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ भी शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद पटरी पर लौट आई है और पिछले 5 में से 4 मैच जीत चुकी है। अंक तालिका में लखनऊ छठे स्थान पर है, तो मुंबई की टीम पांचवे स्थान पर है। वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।
MI vs LSG Dream 11 Prediction किसका पलड़ा भारी?
दोनों टीमों के बीच हुए मुक़ाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा आश्चर्यजनक रूप से पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर भारी रहा है और सात मुक़ाबलों में लखनऊ की टीम छह बार विजेता बनी है। मुंबई ने लखनऊ के ख़िलाफ़ लीग चरण में कोई मुक़ाबला नहीं गंवाया है, जबकि वानखेड़े में भी हुए दो मुक़ाबलों में लखनऊ को ही जीत हासिल हुई है। हालांकि हालिया फॉर्म एमआई के साथ है। शुरुआती पांच मैचों में चार हार के बाद एमआई ने वापसी की है और लगातार चार मुकाबले जीते हैं। वहीं नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ एलएसजी के भी एमआई के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन पिछले चार मुकाबलों में दो हार के बाद उनका नेट रन रेट गिरा है और वे छठे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: बारिश के चलते रद्द हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच, दोनों टीमों में बंटे 1-1 अंक
कैसी होगी पिच
वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहा है, क्योंकि ओस ने भी अपनी भूमिका निभाई है। इस सीजन में इस प्रतिष्ठित स्थल पर खेले गए चार मैचों में से तीन मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। नए गेंदबाजों को पहले कुछ ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। स्पिनरों को भी सतहों से कुछ सहायता मिली है, लेकिन ओस फैक्टर ने उनकी मदद नहीं की है।
MI vs LSG Dream 11 Prediction
कप्तान– जसप्रीत बुमराह
उपकप्तान– एडेन मार्करम
विकेटकीपर– रायन रिकल्टन
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, विल जैक्स, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन
ऑलराउंडर– हार्दिक पंड्या
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, दिग्वेश राठी
यह भी पढ़े: ‘घर जाने का मन कर…’ CSK का घटिया क्रिकेट देख वीरेंद्र सहवाग ने खोया आपा, टीम पर लगाए संगीन आरोप