स्कॉटलैंड और यूएई (UAE vs SCO, Dream11) की टीम के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप लीग में बेहद ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ स्कॉटलैंड की टीम है जो इस वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और अंक तालिका में नंबर पांच पर है. वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स लीग-2 में यूएई की टीम हालत काफी खराब है, जो आठ टीमों वाली इस लीग में सबसे आखिरी पायदान पर है.
UAE vs SCO, Dream11: लीग में संघर्ष कर रही यूएई
टीम को आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के अपने पिछले मैच में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, जहां आसिफ खान 101 गेंद पर 75 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे थे. वही ध्रुव पाराशर ने 55 गेंद में 41 रन बनाने का काम किया. बात अगर गेंदबाजी विभाग की करें तो पाराशर के साथ-साथ अयान अफजल खान, मोहम्मद जवादुल्लाह और सिमरनजीत सिंह ने एक-एक महत्वपूर्ण विकेट लिए. हालांकि इस मुकाबले में नीदरलैंड ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की और संयुक्त अरब अमीरात को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
काफी मजबूत दिख रही स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड की टीम को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ मामूली हार का सामना करना पड़ा था, जहां टीम की तरफ से जैक लायन कैशेट 99 गेंद पर 78 रन और स्कॉट एडवर्ड्स ने 75 गेंद पर 70 रन बनाए थे. टीम के लिए मीकेरेन और मेर्व ने तीन-तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया और गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां वान मिकिरेन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
यूएई और स्कॉटलैंड (UAE vs SCO, Dream11) के बीच अभी तक कुल 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से स्कॉटलैंड ने 11 और यूएई की टीम ने केवल पांच मुकाबले में जीत हासिल की है, जहां स्कॉटलैंड का पलडा़ पूरी तरह से भरी नजर आ रहा है.
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों (UAE vs SCO, Dream11) के बीच होने वाला यह मुकाबला नीदरलैंड के यूट्रैक्ट में स्पोर्ट्स पार्क मार्सचल्कर वीर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां पर बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल मानी जाती है. जैसे-जैसे यहां मुकाबला आगे बढ़ता जाता है वैसे-वैसे यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस पिच पर गेंद बल्ले से सही ढंग से नहीं आ पाती है. जब गेंद पुरानी हो जाती है तो उसे बाउंड्री के पार भेज पाना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. यहां पर जो गेंदबाज गति में मिश्रण करेगा, उसे अच्छा प्रदर्शन मिलेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
संयुक्त अरब अमीरात: अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), सागर कल्याण, आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम, ध्रुव पाराशर, अयान अफजल खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह, मुहम्मद जवादुल्लाह.
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, चार्ली टियर, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), फिनले मैक्रेथ, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, मार्क वाट, जैक जार्विस, जैस्पर डेविडसन, ब्रैड करी.
UAE vs SCO, Dream11
विकेटकीपर- मैथ्यू क्रॉस
बल्लेबाज- जी मुन्से, आर बेरिंगटन
गेंदबाज- एस शरीफ, जुनैद सिद्दीकी, जैस्पर डेविडसन
कप्तान-सी टीयर
उप कप्तान- मोहम्मद वसीम.