Posted inबॉलीवुड

कियारा आडवाणी चाहती हैं कभी न नहाएं ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर, जानिए वजह

कियारा आडवाणी चाहती हैं कभी न नहाएं ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर, जानिए वजह

फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी इस समय काफी चर्चा में है। उन्होंने एम एस धोनी मूवी में साक्षी का रोल किय था, जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिले। हाल ही में उन्होंने ने माना है कि ऋतिक रोशन और आदित्य राय कपूर बिना कभी नहाए भी हमेशा कूल और रफ नजर आ सकते हैंl नो फिल्टर नेहा चैट शो में नेहा ने कियारा आडवाणी के साथ बात की है.

कियारा ने दिए अनोखे जवाब

एक काल्पनिक परिस्थिति  के बारे में जब नेहा ने कियारा से पूछा कि  ‘बॉलीवुड के कई सारे लोग घर में फंसे हुए हैंl कौन है जो आपको लगता है सबसे ज्यादा लोगों का मनोरंजन करेगा?’ इस पर कियारा आडवाणी ने अक्षय कुमार का नाम लिया, जब उन्होंने पूछा कि वह कौन होगा, जो घर में नहाता नहीं होगाl तब उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि यह व्यक्ति कभी नहाएl हम चाहते है कि यह व्यक्ति ऐसे ही और कूल और रफ नजर आएl मेरे ख्याल से यह ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर होंगे।’ इस मौके पर दोनों ने खाने के बारे में भी बात कीl

शेयर किए एक्सपीरिएंसेस

कियारा आडवाणी ने बताया कि बांद्रा में यह हमेशा होता है, क्योंकि मेरे घर के आस-पास बहुत से कलाकार रहते हैं. मैं उनके किचन में घुस जाती हूं. हर कोई बहुत शानदार खाना खाता है और मुझे भिंडी बहुत पसंद आती है.’ कियारा ने करीना कपूर की फिल्म का फेमस डायलॉग भी सुनाया, ‘तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो, नॉट फेयर.’

वीडियो शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने लिखा, ‘कियारा आडवाणी के साथ मेरी बातचीत देखिए नो फिल्टर नेहा के पांचवें सीजन मेंl’  कियारा आडवाणी जल्द फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में नजर आने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार की अहम भूमिका है. इसके बाद कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फिल्म में नजर आंएगी.

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version