Posted inबॉलीवुड

सुशांत केस: NCB ने अब इस बड़े ड्रग्स सप्लायर को किया अरेस्ट, मिली चरस…

सुशांत केस: Ncb ने अब इस बड़े ड्रग्स सप्लायर को किया अरेस्ट, मिली चरस...

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस रोजाना एक नया मोड़ ले रहा है. इस केस की गुत्थी अभी पूरी तरह से सुलझी नहीं है. अभी हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल से जाँच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने एक और ड्रग्स सप्लायर को अरेस्ट किया है.

जानकारी के मुताबिक इस केस में एनसीबी की तरह से यह 24वीं गिरफ्तारी है. अभी हाल ही में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पता चला है कि इस ड्रग सप्लायर की जानकरी अगिसियालोस से पूछताछ के दौरान ही हासिल हुई है. वहीं ख़बरों की माने तो एनसीबी ने जिस आदमी को गिरफ्तार किया है वह एक टैक्सी ड्राइवर है और उसका नाम साहिल मजहर अली है.

एनसीबी की टीम को उसके पास से बहुत कम मात्रा में चरस भी बरामद हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह आरोपी ड्रग सप्लायर अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स से जुड़ा हुआ था और उनसे कई बार ड्रग्स की सप्लाई की थी. इतना ही नहीं यह भी पता चला है कि अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स आरोपी साहिल से उसी इलाके में ड्रग्स की सप्लाई ली थी जहां एक्टर का घर है.

जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम ने जब अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया था और उनके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सुशांत के स्टाफ दीपेश और सैमुअल सहित बहुत सारे कथित ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था. हालांकि इसके अलावा एनसीबी ने इस मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ की थी. जबकि बाद में रिया चक्रवर्ती को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version