Posted inबॉलीवुड

अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़ी इन 5 एक्ट्रेसेस का हुआ था बद से बदतर हाल, नंबर 2 वाली को तो जेल की खानी पड़ी थी हवा 

अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़ी 5 एक्ट्रेसेस का हुआ था करियर बर्बाद

3.मोनिका बेदी (Monica Bedi)

मोनिका बेदी

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मोनिका बेदी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के कारण चर्चा में रहीं। मोनिका बेदी का अफेयर दाऊद के दाहिने हाथ कहे जाने वाले अबू सलेम से रहा। इसी प्यार के चलते मोनिका को जेल की हवा तक खानी पड़ गई। एक इंटरव्यू में मोनिका बेदी ने बताया था कि अबू सलेम ने उन्हें अपने अंडरवर्ल्ड (Underworld) कनेक्शन के बारे में नहीं बताया था। यहां तक की अबू ने मोनिका को अपना असली नाम तक नहीं बताया था।

हालांकि जब मोनिका को पुलिस ने पकड़ा था तब जाकर उन्हें सच्चाई के बारे में पता चला था कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ रिश्ते में थीं। इसके बाद मोनिका बॉलीवुड करियर पूरी तरह खत्म हो गया। और जेल से वापस आने के बाद उन्हें फिल्मों में किसी ने काम नहीं दिया और वह टीवी सीरियल्स में नजर आईं।

Exit mobile version