5.सोना (Sona)
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सोना को मधुबाला की हमशक्ल कहा जाता था। एक्ट्रेस सोना और हाजी मस्तान का रिश्ता भी खूब परवान चढ़ा। हाजी मस्तान ने सोना को पहली बार अपने प्रोडक्शन की एक फिल्म में देखा था। सोना को पहली बार देखते ही वह उनकी खूबसूरती पर मर मिटा और उसी वक्त उनसे शादी करने का फैसला कर लिया। शादी का प्रस्ताव लेकर हाजी मस्तान सोना और उनकी मां के पास पहुंचे। सोना ने हाजी मस्तान से शादी के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। दोनों की शादी हुई लेकिन डॉन की मौत के बाद सोना को बदहाली से गुजराना पड़ा। कहा जाता है कि फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुबंई इनकी लव स्टोरी पर ही बनी है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की नाइंसाफी से परेशान हुए शिखर धवन, किया संन्यास का फैसला, अब इस दिन करेंगे ऐलान
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने भाईचारे को देखते हुए चुनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम, इन पर्ची खिलाड़ियों को दिया मौका