Posted inबॉलीवुड

अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़ी इन 5 एक्ट्रेसेस का हुआ था बद से बदतर हाल, नंबर 2 वाली को तो जेल की खानी पड़ी थी हवा 

अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़ी 5 एक्ट्रेसेस का हुआ था करियर बर्बाद

Bollywood Actress Relation With Underworld Don: कहते हैं प्यार किसे कब और कहां हो जाए इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। प्यार कोई जाति, धर्म या रंग रुप देखकर नहीं होता। ये तो बस हो जाता है। जो एक बार पसंद आ गया फिर वही अच्छा लगने लगता है। ऐसा ही कुछ कनेक्शन अंडरवर्ल्ड (Underworld) और बॉलीवुड (Bollywood) का है। ये किसी से छिपा नहीं है।

कई बार जहां बॉलीवुड हीरोईनों का दिल अंडरवर्ल्ड के डॉन पर आया तो कई बार डॉन भी हीरोइनों की खूबसूरती पर फिदा हो गए। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही जो रियल लाइफ में गैंगस्टर के प्यार में पड़ गई और उन्हें काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं।

1.मंदाकिनी (Mandakini)

मंदाकिनी

बॉलीवुड (Bollywood) में बीते जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस मंदाकिनी तो आपको याद ही होगी। मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली हो गई फिल्म से सिनेमा की दुनिया में छा गई। मंदाकिनी का नाम यास्मीन जोसेफ है। मंदाकिनी दो चीजों के लिए याद किया जाता है। एक उनकी फिल्म राम तेरी गंगा मैली और दूसरा अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ रिश्ता। मंदाकिनी का नाम उस वक्त अंडरवर्ल्ड (Underworld) डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ जोड़ा गया। इस रिश्ते को हवा तब लगी जब मंदाकिनी और दाऊद की एक तस्वीर सामने आई जो कि शारजाह में एक मैच के दौरान खीचीं गई थी। जिसके बाद मंदाकिनी की प्रोफेशनल लाइफ बिल्कुल खत्म हो गई। हालांकि मंदाकिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका दाऊद से कोई रिश्ता नहीं हैं।

Exit mobile version