Posted inबॉलीवुड

गरीबी में जी रहे हैं इन 8 बॉलीवुड स्टार्स के पिता, जानिए क्या करते हैं और कैसी है हालत

गरीबी में जी रहे हैं इन 8 बॉलीवुड स्टार्स के पिता, जानिए क्या करते हैं और कैसी है हालत
Manoj Bajpai and Pankaj Tripathi

आज ऐसे स्टार्स के बारे में बताते है जिनके पिता एक साधारण या गरीब थे लेकिन आज उनके लड़के एक बॉलीवुड स्टार्स बन गए। और अब उनकी ज़िंदगी बहुत बड़ा चमक दमक से हुयी।

मनोज बाजपेयी

बात करे मनोज बाजपेयी की तो उनकी एक्टिंग के कौन नही दीवाने है। अपने एक्टिंग से बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ कई वेबसीरीज में भी दिखे है। बात करे मनोज बाजपेयी के पिता की तो उनका नाम रमाकांत बाजपेयी हैं, और वे गाँव में साधारण जीवन जीते हैं, जैसे कि वे पहले जीते थे वैसे ही अब वे जी रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी को  कौन नही जानता वे किसी भी भूमिका में लोगो को पसंद आते है। पंकज बिहार के एक छोटे से गाँव के रहने वाले है, उनके पिता पंडित बनारस त्रिपाठी एक किसान हैं। पंडित बनारस त्रिपाठी के बेटे पंकज आज इतने बडे स्टार्स हैं, फिर भी पंडित बनारस आज बिहार के गोपालगंज में बेलसंड गाँव में एक आम ज़िंदगी जीते हैं।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का बॉलीवुड में अपने एक्टिंग और पर्सनॉलिटी के दम पर लोगो के बीच जानने लगी। आज अनुष्का के बहुत सारे फैंस है। अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।

आर माधवन

Madhavan

आर माधवन जो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की कई सारे फिल्मो में काम कर चुके हैं। माधवन अपने एक्टिंग से लोगो को दीवाना बना लेते हैं। माधवन को आज एक रोमांटिक हीरो के लिये जाना जाता है। इनके पिता रंगनाथन शेषद्री , जो टाटा स्टील कंपनी में पूर्व प्रबंधन कार्यकारी हैं।

बिपाशा बसु

Bipasha Basu

बॉलीवुड की खूबसूरत और सबसे हॉट अभिनेत्री में से एक बिपाशा हैं। बिपाशा ने टीवी के जाने माने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है। इनके पिता हीरा बसु सिविल इंजीनियर है। लेकिन वे एक साधारण सी ज़िंदगी जीते है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

Sidharth Malhotra

बात करे सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो वे बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से किये है। जिसके बाद वे अपने एक्टिंग और स्मार्टनेस के लिये जानने लगे और फैंस के दिलो पर राज करने लगे। सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा मरचेंट नेवी में पूर्व कैप्टन थे,लेकिन आज वह अपनी ज़िंदगी एक आम आदमी के जैसे गुजारते हैं।

आयुष्मान खुराना

Ayushmann Khurrana

आयुष्मान को आज कौन नही जानता ये उन स्टार्स में से एक है जो काफी स्ट्रगल कर के इस मुकाम तक पहुचे है। आयुष्मान एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग के लिये जाने जाते है। आयुष्मान के पिता पी खुराना रक ज्योतिषी है और वे अभी भी उसी गाँव में रहते है जहाँ आयुष्मान का जन्म हुआ है और वे एक आम आदमी की तरह रहते ह।

कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan

कार्तिक जो बॉलीवुड में प्यार का पंचनामा से फेमस हुये और वहां से कई सारे फिल्मे सुपरहिट दिए। बता दे कार्तिक के पिता एक बाल रोग विशेषज्ञ है। और माता स्त्री रोग विशेषज्ञ है । और ये लोग ग्वालियर में रहते है। जहाँ वे पहले रहा करते थे।

Exit mobile version