Posted inबॉलीवुड

प्रीति जिंटा को आई पति की याद, फोटो शेयर कर कही दिल की बात

प्रीति जिंटा को आई पति की याद, फोटो शेयर कर कही दिल की बात

मुंबई: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल की वजह से खबरों में बनी हुई है. वह अक्सर अपनी टीम को चीयर करती दिखाई देती हैं. प्रीति जिंटा आईपीएल टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई में हैं. टीम किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन इसी बीच प्रीति अपने पति जीन गुडएनफ को याद कर रही हैं. पति की याद उन्हें इस तरह सता रही है कि तस्वीर शेयर कर वह इमोशनल हो रही हैं.

दरअसल ,हाल ही में प्रीति ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पति जीन की तस्वीर शेयर की है. जिसमे वह कहीं बाहर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनका पेट डॉग भी है.

फोटो के कैप्शन में प्रीति ने लिखा – हमारी छोटी छोटी ट्रिप याद आती हैं. आखिर कब सब कुछ नार्मल होगा उसकी याद आती है. मिस यू पति परमेश्वर. प्रीति की शेयर की हुई तस्वीर में ये कपल बहुत ही प्यारा लग रहा है. तस्वीर देख कर साफ़ जाहिर हो रहा है कि प्रीति अपने पति को कितना ज्यादा याद कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक प्रीति और जीन गुडएनफ ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट करने के बाद शादी रचाई थी. दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इंडिया की प्रीति अब अमेरिका के लॉस एंजेलिस की बहू बन गयी हैं. 29 फरवरी 2016 को वह शादी के बंधन में बंधी थी. जीन पेशे से अमेरिका की एक पनबिजली कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (वित्त) हैं.

वहीं अगर हम प्रीति के फोटोज की बात करें तो वह हाल ही में अपनी पिंक ट्रांसपेरेंट ड्रेस को लेकर खूब चर्चा में थी. फोटो में उनका गजब अंदाज फैंस का दिल धड़का गया था. ओपन हेयर और ईयररिंग्‍स के साथ स्‍टाइलिश रिंग से प्रीति ने अपने लुक को बेहद ख़ूबसूरत बनाया था. प्रीति जिंटा फिलहाल बॉलीवुड फिल्‍मों से दूर हैं. एक वक्त था जब बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेसेस में उनकी गिनती होती थी. दिल से, वीर जारा, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना , क्या कहना और संषर्घ जैसी फिल्मों से उन्होंने फैन्स को अपना दीवाना बनाया था.

Exit mobile version