Posted inक्रिकेट

बॉलीवुड के ये 9 सितारें जो वक़्त से पहले काल के गाल में समां गए

बॉलीवुड के ये 9 सितारें जो वक़्त से पहले काल के गाल में समां गए

बॉलीवुड के वो 9 सितारें जिन्होंने कम उम्र में ही दुनिया से कह दिया अलविदा. फैंस ये मानने को तैयार ही नहीं होते की अब वो इस दुनिया में नहीं है. कुछ ने आत्महत्या करके खुद की जिंदगी खत्म कर ली, वही कुछ सितारों की मौत आज भी रहस्यों से घिरी है कि आखिर उनकी मौत हुयी तो हुयी कैसे. हाल ही में ‘द डर्टी पिक्चर’ में काम कर चुकी आर्या बनर्जी की रह्स्य्मयीं मौत हो गयी है उनका शव उनके ही फ्लैट में मिला है. ऐसे ही कई कलाकार है जिन्होंने कम उम्र में ही इस दुनिया से अलविदा कह दिया.

आइये हम आपको बताते है ऐसे 9  सितारों के बारे में जिहोनें जल्दी ही इस दुनिया से अलविदा कह दिया था.

1 . बॉलीवुड के छिछोरे सुशांत सिंह राजपूत

बता दें 14 मई को सुशांत सिंह राजपूत की मौत उनके ही फ्लैट में ही हो गयी थी. सुशांत का शव बांद्रा में स्थित उनके ही निवास स्थल पर मिला था. रिपोर्ट के अनुसार बताया गया था की उन्होंने आत्महत्या की थी. जिसके बाद उनकी हत्या दिन व दिन रहस्मयी होती गयी. उनके परिवार वालों ने कहा की ये आत्महत्या नहीं है उनका मर्डर किया गया है इसी के साथ उनके फेंस ने मौर्चा खोल दिया और जगह-जगह उनको इंसाफ दिलाने के लिए रैलियां निकाली गयी. जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत कई बड़े सेलेब्स को ड्रग लेने पर हिरासत में लिया था.

2 .  जिया खान

बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री जिया खान जिन्होंने गजनी, निशब्द जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय दिया , वो साल 2013 में ही इस दुनिया से रुखसत हो गयी थी. जिया के घर कुछ ख़त भी पाए गए थे जिनमें उनके ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली की ओर से धोखा देने की बात पायी गयी थी. साथ ही नोट्स में अबार्शन करवाने की  बात भी कही गयी थी.

3 . दिव्या भारती

बॉलीवुड की हसीन ऐक्ट्रेस दिव्या भारती जैसी उमदा अभिनेत्री ने महज 19 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इनकी मौत छत से गिरने से हुयी थी. बताया गया था की दिव्या ने अधिक नशे के हालत में थी इसलिए अपने आपको को ना संभाल पाने के कारण वो छत से गिर गयी थी. लेकिन उनकी मौत आज भी रहस्मयी है.

4 . प्रत्युषा बनर्जी

छोटे पर्दे पर अभिनय करने वाली प्रत्युषा बनर्जी ने महज 25 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने ही घर में फांसी लगा ली थी. इसकी वजह उनके बॉयफ्रेंड थे. जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया था.

5 . मधुबाला

बॉलीवुड में मधुबाला ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 1942 में आई फिल्म बसंत से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके उन्होंने मुगले आजम और कमल जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था. जिससे वो लोगों के दिल में उतर गयी थी. महज 36 साल की उम्र में मधुबाला ने इस दुनिया से अद्ल्विदा कह दिया.

6 . स्मिता पटेल

बॉलीवुड के 80 के दशक की स्मिता पटेल ने महज 31 साल की उम्र के अंदर साल 1986 में  दुनिया छोड़ कर चली गयी. उनकी मौत उनकी डिलीवरी में हुई कुछ समस्याओ के कारण हो गयी थी. स्मिता ने नामक हलाल और  अर्थ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था.

7 . मीना कुमारी

बॉलीवुड में ट्रेजडी क्वीन नाम से मशहूर मशहूर अभिनेत्री ने बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह दिया. दरअसल मीना कुमारी बहुत ज्यादा शराब का सेवन करती थी जिससे उनके लीवर में कैंसर हो गया था. बता दें इन्होने पाकीजा जैसी ब्लाक बस्टर मूवी में काम किया था.

8 . तरुणी सचदेव

अभिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ में अभिनय करने वाली तरुणी सचदेव ने महज 14 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह दिया था. दरअसल इनकी मौत एक प्लेन क्रेश की वजह से हो गई थी.

9 . इंदर कुमार

‘वांटेड’ और ‘ तुमको ना भूल पाएँगे’ जैसी ब्लाक बस्टर मूवी में काम करने वाले इंदर की मौत साल 2017 में दिल का दौरा पड़ने से हो  गयी थी.उस समय उनकी उम्र 44 साल थी . उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी ने बताया था की आखरी दिनों में वे आर्थिक तंगी से बहुत परेशान थे.

Exit mobile version