Posted inबॉलीवुड

रेखा इन 7 बॉलीवुड सितारों को देख हो गईं थी बेकाबू, सरेआम कर दिया था किस, तस्वीरें देखकर आप भी शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी 

रेखा-Went-Out-Of-Control-After-Seeing-These-7-Bollywood-Stars-Kissed-Them-Publicly

7. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

रणवीर सिंह-रेखा

बॉलीवुड (Bollywood) के बाजीराव रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने हरफनमौला और दिलफेंक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। रणवीर आए दिन किसी ना किसी कलाकार को किस करते नजर आते हैं। रेखा (Rekha) भी जब किसी से मिलती हैं, तो उसे किस करती रहती हैं। वह रणवीर की पत्नी दीपिका को भी किस कर चुकी हैं। लेकिन एक इवेंट में रेखा ने आगे आकर रणवीर सिंह को किस करके सबको चौंका दिया था। दोनों स्टार्स की ये किसिंग सीन वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के दुश्मन का करियर बर्बाद करने में अजित अगरकर ने नही छोड़ी कोई कसर,50 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी को नहीं दिया मौका

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के दुश्मन का करियर बर्बाद करने में अजित अगरकर ने नही छोड़ी कोई कसर,50 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी को नहीं दिया मौका

Exit mobile version