Posted inबॉलीवुड

रेखा इन 7 बॉलीवुड सितारों को देख हो गईं थी बेकाबू, सरेआम कर दिया था किस, तस्वीरें देखकर आप भी शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी 

रेखा-Went-Out-Of-Control-After-Seeing-These-7-Bollywood-Stars-Kissed-Them-Publicly

Rekha: बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने अपने करियर की शुरूआत तेलुगु फिल्म रंगुला रत्नम से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की। साल 1970 में रेखा ने सावन भादो से फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। जिसके बाद रेखा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रेखा सफलताओं की सीढ़ी चढ़ती चली गई। रेखा को उनकी एक्टिंग, अदाओं और खूबसूरती के लिए पसंद किया जाता है। रेखा को एक परफेक्ट अभिनेत्री कहा जाता है। रेखा की खूबसूरती का जलवा आज भी बरकरार है। उनके आज भी लाखों दीवानें हैं।

 

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हो, लेकिन वे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती पर आज भी लोग मरते हैं और उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। रेखा ने फिल्मों में काम करना लगभग बंद ही कर दिया है लेकिन वो इवेंट्स और अवॉर्ड्स नाइट्स का हिस्सा खूब बनती हैं।

इन इवेंट्स पर रेखा की खूबसूरत तस्वीरें खूब वायरल होती है साथ ही उनके किसी को भी किस करने वाली तस्वीरें भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं। दरअसल रेखा कई बार पब्लिक में फिल्मी सेलेब्स को किस कर चुकी हैं। जिसे लेकर काफी बातें भी होती हैं। लेकिन रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह ऐसा क्यों करती हैं आइये आपको बताते हैं कि आखिर रेखा ऐसा क्यों करती हैं।

1.ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

ऋतिक रोशन-रेखा

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को एक इवेंट के दौरान खुलेआम किस कर लिया था। उन्होंने ये किस उन्हें गाल पर नहीं, बल्कि उनके ठीक होठों के नीचे किया था। बता दें कि रेखा रियल लाइफ में ऋतिक को अपने बेटे की तरह मानती हैं। वहीं रील लाइफ में रेखा कोई मिल गया फिल्म में ऋतिक की मां का किरदार निभा चुकी हैं। ऋतिक और रेखा की किस वाली तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

Exit mobile version