Posted inबॉलीवुड

हल्दी सेरेमनी में नेहा कक्कड़ ने येलो साड़ी में ढाया कहर, रोहनप्रीत संग किया रोमांस, देखें हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

हल्दी सेरेमनी में नेहा कक्कड़ ने येलो साड़ी में ढाया कहर, रोहनप्रीत संग किया रोमांस, देखें हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ व रोहनप्रीत सिंह की रोका सेरेमनी से लेकर शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज वायरल हो रही हैं. वहीं आज सोशल मीडिया पर नेहा-रोहनप्रीत के हल्दी सेरेमनी की फोटोज छाई हुई हैं. वहीं अपनी सारी फोटोज को नेहा ने भी अपने इन्स्टा अकाउंट से शेयर किया है. नेहा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- #Nehupreet की हल्दी सेरेमनी. फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत ने कलर कोऑर्डिनेट आउटफिट पहने हैं.

ये क्यूट कपल साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. नेहा ने येलो कलर की साड़ी पहनी हैं. इसके साथ उन्होंने फ्लावर जूलरी कैरी की है. न्यूड मेकअप और मैसी बन में वो बहुत सुंदर लग रही हैं. हाथों, पैरों में लगी मेहंदी उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही हैं.

वहीं रोहनप्रीत भी येलो कलर के आउटफिट में हैडसम दिखें. नेहा और रोहनप्रीत ने साथ में रोमांटिक पोज भी दिए. दोनों कपल गोल्स दे रहे हैं.

बता दें नेहा की शादी की डेट की बात करें तो नेहा 26 अक्टूबर को दिल्ली रोहनप्रीत सिंह संग फेरे लेंगी. उनकी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हो चुकी है. बता दें हाल ही कि नेहा और रोहनप्रीत का साथ में एक गाना भी रिलीज हुआ है. गाने का टाइटल है नेहा दा ब्याह. इस गाने में दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. गाने को फैंस ने काफी पसंद किया.

अब फैंस नेहा और रोहनप्रीत की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जानकारी के मुताबिक काफी लम्बे समय से नेहा और रोहनप्रीत की शादी को लेकर कयास लगाये जा रहे थे. हालांकि अब ये जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बध जाएगी.

Exit mobile version