Sanjay kapur: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर (Sanjay kapur) की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ गया है. उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर और मां रानी कपूर आमने-सामने आ गई हैं.
संजय कपूर एक कारोबारी रहे हैं और उनकी मां और पत्नी के बीच करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर घमासान चल रहा है. संपत्ति में भी विवाद मुख्य रूप से संजय कपूर की होल्डिंग कंपनी सोना कॉमस्टार की हिस्सेदारी को लेकर है.
हिस्सेदारी को लेकर विवाद
संजय कपूर (Sanjay kapur) की मां रानी कपूर ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत के बाद उनकी भावनात्मक स्थिति का फायदा उठाकर उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया गया. साथ ही कई कागज़ात पर हस्ताक्षर भी किए हैं।
करिश्मा कपूर के पति संजय की 12 जून को इंग्लैंड में पोलो मैच खेलते समय मौत हो गई थी। इसके बाद संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और उनकी मां के बीच सोमा कॉमस्टार में हिस्सेदारी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसमें उनकी हिस्सेदारी थी.
Also Read…गौतम गंभीर के फेवरेट हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में टीम इंडिया से नहीं करते बाहर
ये है पूरा मामला?
दरअसल, संजय कपूर(Sanjay kapur) की मौत के बाद उनकी मां रानी कपूर ने सोना कॉमस्टर पर आरोप लगाया था कि कंपनी ने उनकी भावनात्मक स्थिति का फायदा उठाकर उनसे कई कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और उन्हें उनके अपने बैंक खातों तक पहुंच नहीं दी जा रही है. हालांकि कंपनी ने उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा है कि संजय कपूर की मौत के बाद उनकी मां से किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए नहीं कहा गया है. कंपनी ने कहा कि रानी कपूर 2019 से न तो कंपनी की शेयरधारक हैं और न ही निदेशक हैं.
इसके अलावा कंपनी ने कहा कि एजीएम भी समय पर हुई है जो कंपनी के नियमों के आधार पर ली गई है. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि एजीएम बैठक में संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को सोना कॉमस्टर की प्रमोटर कंपनी ऑरियस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है, जिसे सेबी ने भी मंजूरी दे दी है.
30 हजार करोड़ की है संपत्ति
संजय कपूर (Sanjay kapur) की शेयर होल्डिंग कंपनी सोना कॉमस्टार का मूल्य वर्तमान में 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक है, जिसके अधिकारों को लेकर उनकी पत्नी और मां के बीच तीखी लड़ाई छिड़ी हुई है. रानी कपूर ने सेबी से इस मामले को सुलझाने की अपील की है।
वहीं, कंपनी ने साफ तौर पर इस बात से इनकार किया है कि रानी कपूर शेयरधारक हैं. संजय कपूर एक बड़े बिजनेसमैन थे. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कपूर की कुल संपत्ति 10300 करोड़ रुपये (1.2 बिलियन डॉलर) से 13000 करोड़ रुपये है, जबकि सोना कॉमस्टार का वैल्यूएशन 31000 करोड़ रुपये है.
क्या करिश्मा को भी मिलेगी Property?
करिश्मा कपूर और संजय कपूर (Sanjay kapur) की शादी साल 2016 में टूट गई थी. दोनों के 2 बच्चे हैं। जब करिश्मा और संजय का तलाक हुआ तो दोनों के बीच समझौता हो गया था. खबरों के मुताबिक, संजय ने करिश्मा को एक घर और 70 करोड़ रुपये दिए थे, जबकि उन्होंने दोनों बच्चों के लिए 14-14 करोड़ रुपये का बॉन्ड भरा था। हालिया संपत्ति विवाद में करिश्मा कपूर को हिस्सा मिलने की संभावना कम ही है.
Also read… सावन 2025 में इन खास तिथियों पर करें रुद्राभिषेक, महादेव करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी