Posted inबॉलीवुड

23 साल की लड़की ने जूही चावला की ली जगह, छिनी सारी धन दौलत, खुद KKR की मालिक बन IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंची

23-Year-Old-Girl-Took-Juhi-Chawlas-Place-Snatched-Away-All-Her-Wealth

Juhi Chawla: आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है। एक बार फिर से लोगों के सिर चढ़ने वाला है। सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की नीलामी शुरू हो चुकी है। इस बार नीलामी में न सिर्फ क्रिकेट का रोमांच, बल्कि ग्लैमर का भी तड़का देखने को मिला। इस बार आईपीएल की नीलामी में एक खूबसूरत लड़की नजर आ रही है। जिसका जूही चावला (Juhi Chawla) से नाम जोड़ा जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये वायरल गर्ल?

आईपीएल में इस लड़की ने ली Juhi Chawla की जगह

Jahnavi Mehta

आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला (Juhi Chawla) हैं। वहीं इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी में जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। सफेद टी-शर्ट और डार्क वेलवेट जैकेट में जान्हवी का सादगी भरा लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ये लड़की कौन है। वो नीलामी के दौरान केकेआर के सीनियर्स के साथ नजर आईं और उनके चेहरे पर गजब का कॉन्फिडेंस नजर आया।

Juhi Chawla से क्या है लड़की का कनेक्शन

Juhi Chawla-Jahnavi Mehta

बता दें कि जान्हवी मेहता बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) और आईपीएल टीम के सहमालिक जय मेहता की बेटी हैं। जान्हवी एक होनहार स्पोर्ट्स एंथूजियास्टिक है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट करने के बाद वो डीन की लिस्ट में शामिल हुईं और उनके नतीजे भी शानदार रहे। जूही चावला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जान्हवी को क्रिकेट बहुत पसंद है।

जब वह क्रिकेटरों और मैच की रणनीतियों पर बात करती है, तो उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक होती है। जान्हवी के बारे में दिलचस्प बात ये है कि वह देर रात तक जागकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खेले जा रहे क्रिकेट मैच देखती हैं।

सैम करन की IPL 2025 ऑक्शन में हुई फजीहत, झेलना पड़ा करोड़ों का नुकसान, मिट्टी के भाव में इस टीम ने किया शामिल

Juhi Chawla ने की केकेआर गर्ल की तारीफ

Jahnavi Mehta

जूही चावला (Juhi Chawla) ने बताया था कि खेल के प्रति उनका जुनून न केवल उनकी मां, बल्कि उनके पिता जय मेहता और उनके दोस्त शाहरुख खान को भी भाता है। किंग खान ने जान्हवी की ग्रेजुएशन के बाद उन्हें बधाई दी थी और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की थी। जान्हवी की दिलचस्पी सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है।

वह एक राइटर बनना चाहती हैं और किताबों के प्रति उनका लगाव भी जगजाहिर है। जूही ने ये भी बताया कि जान्हवी को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है, जो उनकी गहरी समझ और बौद्धिकता को दर्शाता है। वहीं आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान जान्हवी की उपस्थिति नई पीढ़ी की शुरुआत का संकेत देती है।

ये भी पढ़ें: ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, बीवी ऐश्वर्या राय को बताया घर और बेटी आराध्या को संभालने वाली नौकरानी

Exit mobile version