Posted inबॉलीवुड

Ullu की 3 एक्ट्रेस, जिनकी बोल्डनेस के आगे सनी लियोनी को भी आ जाएगी शर्म

3-Actress-Of-Ullu-Whose-Boldness-Will-Put-Even-Sunny-Leone-To-Shame
3-actress-of-ullu-whose-boldness-will-put-even-sunny-leone-to-shame

Actress: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन काफी बढ़ गया है. उल्लू ऐप एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो बोल्ड और कामुक कंटेंट के लिए जाना जाता है. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं. इतना ही नहीं ये सीरीज काफी पॉपुलर भी हैं. इनकी बोल्डनेस देखकर सनी लियोनी को भी शर्म आ जाएगी. इन सीरीज में नजर आने वाली अभिनेत्रियां (Actress) अपनी बोल्डनेस से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटती हैं, तो चलिए जानते हैं वो तीन अभिनेत्रियां कौन सी हैं जो काफी बोल्ड सीन देती हैं.

सिमरन खान

सिमरन खान एक मॉडल और अभिनेत्री (Actress) होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. सिमरन का जन्म 6 अगस्त 1994 को हुआ था. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और आज वह एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. सिमरन खान ने कई वेब सीरीज में बोल्ड सीन दिए हैं. उन्होंने पलंग टॉड केयरटेकर वेब सीरीज में शानदार काम किया है. इस सीरीज के बाद वह काफी मशहूर हो गई थीं। ULLU ओरिजिनल के अलावा सिमरन खान कूकू ऐप की कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।

Also Read…करुण नायर और ईशान किशन की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

आयुषी जायसवाल

Aayushi Jaiswal

उल्लू ऐप की एक्ट्रेस (Actress) आयुषी जायसवाल बोल्डनेस के मामले में उर्फी जावेद और सोफिया अंसारी को कड़ी टक्कर देती हैं. आयुषी जायसवाल की कोई भी तस्वीर इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है. आयुषी जायसवाल की तस्वीरों से फैन्स अपनी नजरें नहीं हटा पाते हैं. आयुषी जायसवाल के बिकिनी लुक और डीप नेक की पूरी दुनिया दीवानी है.

जिनी जैज

जिनी जैज़ एक भारतीय अभिनेत्री (Actress) और मॉडल हैं, जो उल्लू वेब सीरीज़ में अपनी बोल्ड और ग्लैमरस भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2020 में “चर्मसुख जाने अनजाने में” सीरीज़ से अपने अभिनय की शुरुआत की और उसके बाद से कई अन्य लोकप्रिय सीरीज़ जैसे “चर्मसुख आटे की चक्की”, “रिश्वला” और “लव गुरु” में दिखाई दीं। वह वेब सीरीज़ की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं।

Also Read…टीचर ने 4 साल के मासूम को मारा ऐसा थप्पड़, कान-मुंह से निकला खून, तड़पते-तड़पते हुई दर्दनाक मौत

Exit mobile version