Posted inबॉलीवुड

इन 3 बॉलीवुड हीरोइनों का साउथ में चलता है जादू, प्रभास–रजनीकांत जितनी है इनकी दीवानगी

3-Bollywood-Actresses-Ko-South-Me-Mila-Hai-Bahut-Pyaar
3 Bollywood actresses : टॉलीवुड स्टार्स को दुनियाभर में चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं. इन स्टार्स ने टॉलीवुड से निकलकर हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई, और उन्हें यहां भी बेहद प्यार मिला. कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि साउथ स्टार्स को हिंदी सिनेमा में भी सराहना मिली. लेकिन आज उन 3 बॉलीवुड अभिनेत्रियों (3 Bollywood actresses) के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाई बल्कि टॉलीवुड में भी अपना परचम लहराया. अब ये एक्ट्रेसेस टॉलीवुड में भी जानी जाती हैं. चलिए तो जानते हैं कौन हैं ये 3 बॉलीवुड की अभिनेत्रियां? 

1.आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने बाल कलाकार के तौर पर 6 साल की उम्र में फिल्म ‘संघर्ष’ (1999) में और मुख्य अभिनेत्री के तौर पर 19 साल की उम्र में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से बॉलीवुड (5 Bollywood actresses) में डेब्यू किया था. तब से ही लगातार फिल्में कर रही हैं और बॉक्स ऑफिस की क्वीन कहलाती हैं. आलिया ने अपनी शानदार एक्टिंग से भारतीय दर्शकों का खूब मंनोरजन किया है, और वक्त के साथ उन्होंने एक से एक बढ़कर फिल्में की. जिसकी वजह से उन्हें एस एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ मिली. फिल्म में एक्ट्रेस ने सीता का किरदार निभाया था. हालांकि उनका सिर्फ कैमियो रोल था. इसके बावजूद आलिया को इस फिल्म के लिए खूब प्यार मिला. आज वह बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड में भी फेमस हैं.

2. कंगना रनौत 

5 Bollywood Actresses

लिस्ट में दूसरा नंबर कंगना रनौत (5 Bollywood actresses) का है. क्वीन ने 19 साल की उम्र में अपनी फिल्म ‘गैंगस्टर’ (2006) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में कंगना ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं, हीरोइन से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने साउथ इंडियन फिल्म थैलेवी से टॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. इस फिल्म में वह तमिल नाडु की पूर्व सीएम जयललिता के किरदार में नजर आई हैं. जयललिता बन कंगना ने साउथ की जनता का दिल जीत लिया और अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया. लिहाजा, एक ऐतिहासिक फिल्म करने के बाद कंगना रनौत साउथ में जाना-माना नाम बन चुकी हैं.

3.तमन्ना भाटिया 

5 Bollywood Actresses

तमन्ना भाटिया (5 Bollywood actresses) ने साल 2015 की उम्र में पहली हिंदी फिल्म ‘चाँद सा रोशन चेहरा’ 2005 से बॉलीवुड डेब्यू किया था, और इसी साल उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘श्री’ से तेलुगु सिनेमा में भी एंट्री ली. लेकिन तमन्ना को असली पहचान 2007 में तेलुगु फिल्म हैप्पी डेज और तमिल फिल्म कल्लूरी से मिली. वहीं, बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न (2017) एक्ट्रेस के करिययर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. इन फिल्मों ने तमन्ना को पैन इंडिया स्टार बना दिया. जिसके बाद उन्होंने टॉलीवुड में कई फिल्म की, फिर बॉलीवुड में दोबारा कदम रखा. आज के समय में तमन्ना ना सिर्फ अब बॉलीवुड का फेमस चेहरा है बल्कि टॉलीवुड की हिट हीरोइन भी हैं.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो मुस्लिम एक्ट्रेस, जिसने 2 हिंदू लड़कों से रचाई शादी, फिर हुआ दर्दनाक अंत 

शादी के बाद बदल गए बॉलीवुड के ये 5 चेहरे, अब ग्लैमर नहीं फैमिली ही है उनकी पहचान

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version