Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 19 के 3 कंटेस्टेंट, जिनके पास हैं करोड़ों की दौलत, अमीरी में तान्या मित्तल से ज्यादा

3 Contestants Of Bigg Boss 19, Who Have Wealth Worth Crores
3 contestants of Bigg Boss 19, who have wealth worth crores

Bigg Boss 19: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की मेजबानी में रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां (Bigg Boss 19) सीज़न शुरू हो गया है. इस बार भी कई बड़े नाम इस प्रतियोगिता को जीतने की कोशिश में लगे हैं. इनमें से कुछ सितारे पहले से ही करोड़पति हैं. आइए जानें कौन सा कंटेस्टेंट है सबसे अमीर, तो इसी बीच जानते हैं बिग बॉस 19 के उन 3 कंटेस्टेंट के बारे में जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है और उनके सामने तान्या मित्तल भी फेल हैं?

गौरव खन्ना

टीवी सीरियल स्टार गौरव खन्ना सीरियल ‘अनुपमा’ में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं. दशकों तक टीवी में सफल करियर बनाने वाले गौरव ने खूब पैसा भी कमाया है. माना जाता है कि गौरव की कुल संपत्ति लगभग 15 से 18 करोड़ रुपये है. गौरव ने एक्टिंग के अलावा विज्ञापनों और लाइव इवेंट्स से भी यह कमाई की है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैन्स हैं.

अमाल मलिक

संगीतकार और गायक अमाल मलिक आज एक जाना-माना नाम हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिल्मों में संगीत देने के अलावा, अमाल मलिक अपने गाने और एल्बम भी खुद बनाते हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है. बिग बॉस (Bigg Boss 19) में जाने से पहले भी वह कई रियलिटी शो में परफॉर्म कर चुके हैं और जज भी रह चुके हैं.

मृदुल तिवारी

Youtuber Mridul Tiwari

नोएडा के मृदुल तिवारी एक लोकप्रिय यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर हैं जो अपने विशिष्ट हास्य और पारिवारिक-ड्रामा सामग्री से प्रशंसकों का मनोरंजन करते हैं. अक्टूबर 2018 में, मृदुल ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो “सिस्टर वर्सेस गर्लफ्रेंड” अपलोड किया. यह वीडियो वायरल हो गया और इसे 43 लाख से ज़्यादा बार देखा गया, जिससे उनके डिजिटल करियर की शुरुआत हुई. \

उनके चैनल द मृदुल के 19 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब के अलावा मृदुल की इंस्टाग्राम पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है, जहां उनके 4.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मृदुल तिवारी की नेट वर्थ 61 करोड़ हैं.

तान्या मित्तल

तान्या मित्तल ने अपने करियर की शुरुआत एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में की थी. सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति काफ़ी मज़बूत है. उनके लाखों फ़ॉलोअर्स भी हैं. फिलहाल तान्या की नेटवर्थ करीब 12 से 15 करोड़ रुपये बताई जाती है. तान्या ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के सेट पर अपनी लग्जरी लाइफ के बारे में भी खुलासा किया था।

Bigg Boss 19 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version