Posted inबॉलीवुड

ओटीटी की 4 ऐसी बोल्ड वेब सीरीज, जिनके बोल्ड सीन्स देखकर छूट जाएंगे पसीने, मदहोशी में खो बैठेंगे होश

Bold Webseries

Adult Webseries : आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म का जबरदस्त बोलबाला है. इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी कहा जाता है. कोरोना वायरस महामारी में जब थिएटर्स से लेकर इंटरटेनमेंट के लगभग सभी साधन बंद थे तब लोगों ने OTT प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया और अब तक इसका क्रेज बना हुआ है. और इतना ही नहीं दिनों-दिन इसका क्रेज बढ़ रहा है. अब तो कई बड़ी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज होने लगी हैं. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो से लेकर डिज़्नी हॉटस्टार और ऑल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं. जिन पर हर तरह की वेब सीरीज़ (Adult Webseries) आसानी से मिल जाती हैं. इनमें से यूथ वेब शो देखना काफी पसंद किया जाता है क्योंकि उन्हें फिल्मों से कुछ अलग हटकर कंटेंट देखने को मिलता है.

 

इन ओटीटी पर 18 प्लस कंटेंट यानि एडल्ट वेब सीरीज (Adult Webseries) भी काफी संख्या में मौजूद हैं जो युवाओं को काफी पसंद आती है. जिनमें एक्टर और एक्ट्रेस बोल्डनेस की सारी हदें पार कर देते हैं. एडल्ट सीन तो पूरी तरह से देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि कई बार इसका विरोध भी किया जा चुका है. आज हम आपको ऐसी चार सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिनमें भर-भरकर एडल्ट सीन्स हैं. लेकिन आप इन्हें सिर्फ अकेले में देख सकते हैं. और आप इसे फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं.

1. वर्जिन भास्कर :

‘वर्जन भास्कर’ वेब सीरीज जियो सिनेमा पर मौजूद है. जो एक युवा कि है जो यूपीएससी परीक्षा की चुनौती का सामना करता है. ये युवा अपनी पढ़ाई छोड़कर इरॉटिक नॉवेल पढ़ना चालू करता है. ऐसा लगता है क्योंकि वह एक वर्जिन है और वो इस दुनिया को जानना चाहता है. इस शो में भास्कर ट्रिपल की ऐसी ही एक कहानी दिखाई गई है. जिसमें उसे नॉवेलिस्ट बताया है. वो एडल्टहुड को एक्सप्लोर करना चाहता है. इस एडल्ट वेबसीरीज (Adult Webseries) में आप देसीपन और एडल्ट वाले सीन खूब देख सकेंगे.
Exit mobile version