Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के 3 सुपरस्टार्स, जिनका नाम सुनते ही सनी देओल का खौल उठता है खून, सालों से है पुरानी दुश्मनी

4 Bollywood Superstars With Whom Sunny Deol Has Enmity

Sunny Deol : 90 के दशक के बेहतरीन अदाकार में से एक रहें सनी देओल (Sunny Deol) को कौन नहीं जानता है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दी है. उनकी बॉलीवुड में यारी के किस्से काफी प्रचलित भी है. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स से उनका मामला बैठता नहीं है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है उन स्टार्स के बारे में जिनसे सनी देओल (Sunny Deol) कि बिलकुल भी नहीं बनती है. इतना ही नहीं ऐसे भी कई स्टार्स है जिनकी शक्ल सनी देओल देखना तक नहीं चाहते है. उन नामों को पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे.

1. शाहरुख़ खान :

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले पर आता है. उनकी और सनी देओल (Sunny Deol) कि बिलकुल भी नहीं बनती है. इतना ही नहीं काफी सालों से यह लड़ाई चलती आ रही है जो आज भी कायम है. भले ही सनी देओल के पिताजी धर्मेन्द्र कि शाहरुख़ खान बहुत इज्जत करते हैं लेकिन उनके बेटे से उनका 36 का आंकड़ा है. दरअसल फिल्म डर में दोनों साथ नजर आए थे. वहीं से इन दोनों स्टार्स के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने एक-दूसरे को ना देखने कि कसम खा ली थी.

2. आमिर खान :

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान वैसे तो अपने काम के मास्टर कहें जाते हैं. और माना जाता है कि बॉलीवुड में उनकी किसी से ख़ास दुश्मनी नहीं है लेकिन जहां सनी देओल (Sunny Deol) का नाम आता है तो उनका पारा चढ़ जाता है. दरअसल आमिर कि फिल्म दिल और सनी देओल कि फिल्म घायल के बीच क्लैश हुआ था. हालांकि सनी ने आमिर को अपनी फिल्म कि डेट आगे बढ़ाने को कहा भी था लेकिन आमिर इससे एतराज करते रहे. इसके बाद आमिर कि फिल्म दिल को अच्छा रेस्पोंस भी मिला था. तभी से दोनों (Sunny Deol) की लड़ाई शूर हुई थी तो आज भी कायम है.

3. अनिल कपूर :

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और सनी देओल (Sunny Deol) के बीच भी अब बात-चीत काफी सालों से बंद है. क्योंकि फिल्म जोशीले में दोनों साथ नजर आए थे लेकिन उस फिल्म में ज्यादा क्रेडिट सनी को नहीं बल्कि अनिल को मिला था. इसके चलते सनी पाजी काफी लाल-पीले हुए थे. इसके बाद से ही दोनों में मन-मुटाव काफी बढ़ गया था.

4 अजय देवगन :

एक्शन सुपरस्टार अजय देवगन और सनी पाजी (Sunny Deol) में भी लड़ाई काफी सालों से है जो आज भी नहीं सुलझ पाई है. दरअसल फिल्म भगत सिंह के सेट पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी जो आज भी बरकरार है. इसके बाद से दोनों ने कभी साथ ना काम करने कि कसम खा ली थी. और फिर दोनों (Sunny Deol) के बीच दूरियां भी बढती गई थी.

यह भी पढ़ें : दुनिया को दिखाने के लिए सोनाक्षी की शादी में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, करोड़ों की प्रोपर्टी होने के बावजूद नहीं दी एक फूटी कौड़ी

Exit mobile version