Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की 4 ऐसी आदतें, जो उनके फिल्मी करियर में बनी रोड़ा

4-Habits-Of-Bollywood-Khiladi-Akshay-Kumar-Which-Became-A-Hindrance-In-His-Film-Career
4 habits of Bollywood Khiladi Akshay Kumar, which became a hindrance in his film career

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज यानि (9 सितंबर) को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहें हैं. 1987 में आई फ़िल्म ‘आज’ में एक छोटे से रोल से शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। एक शेफ़ से सुपरस्टार बनने तक का उनका सफ़र बेहद प्रेरणादायक रहा है.

एक अभिनेता होने के साथ-साथ, वह एक बड़े दानवीर भी हैं. उन्होंने हाल ही में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी रकम दान की है. तो चलिए, इसी बीच अक्षय कुमार की 4 ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं जो उनके फ़िल्मी करियर में रुकावट बन गई हैं.

Akshay Kumar की ये 4 आदतें

1. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को जो पहली आदत सुधारने की ज़रूरत है, वो है साल भर बड़े पर्दे पर अपनी मौजूदगी. अक्षय कभी-कभी साल में 6 या 8 फ़िल्में रिलीज़ करते हैं.

2. अक्की को उनके 33 साल के करियर की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म ऑफर हुई थी, जिसका नाम है “बड़े मियां छोटे मियां”. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. यूजर्स का मानना ​​है कि अक्षय कुमार की एक्टिंग ओवरएक्टिंग लग रही है.

Also Read….सूर्यकुमार यादव का फिटनेस सीक्रेट बनाम शुभमन गिल की डाइट – जानिए कौन है ज्यादा फिटर?

3. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हर तरह की फ़िल्में करते हैं और जो भी फ़िल्म उनके पास आती है, उसे करने के लिए तैयार हो जाते हैं. उन्हें अपने फ़ैसलों पर काम करने और सही स्क्रिप्ट चुनने की ज़रूरत है. प्रशंसक अब उन्हें कुछ नया करते देखना चाहते हैं.

4. अक्षय कुमार 56 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस कमाल की है. अपनी उम्र के हिसाब से अक्षय आज भी फिल्मों में छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आते हैं. जो शायद आम जनता को पसंद नहीं आ रहा है. वो सारे रोल उनकी उम्र के हिसाब से फिट नहीं बैठ रहे हैं.

जानें अक्की की नेटवर्थ

Bollywood Actor Akshay Kumar

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की कुल संपत्ति 2500 करोड़ रुपये है। वह सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. अब अक्षय फिल्मों से फीस लेने के बजाय, ज़्यादातर मुनाफे का हिस्सा लेते हैं. जिससे उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार एक फिल्म से 60 करोड़ रुपये से लेकर 145 करोड़ रुपये तक कमाते हैं. उनकी कमाई प्रोजेक्ट पर निर्भर करती है.

जुहू स्थित डुप्लेक्स की कीमत 80 करोड़ रुपये है. 2021 में अक्षय ने टोरंटो में एक पूरी पहाड़ी खरीदी थी. इसके साथ ही, कई शहरों में उनकी प्रॉपर्टी है. इसी साल अक्षय ने अपने मुंबई स्थित 6 अपार्टमेंट बेचे हैं. जिससे उन्हें करोड़ों का मुनाफा हुआ है. उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, रेंज रोवर वोग और पोर्श कैयेन कारें हैं.

Akshay Kumar से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version