South Horror Films: हॉरर फ़िल्में काफी शानदार होती है लेकिन अगर इनके साथ कॉमेडी का भी तड़का लग जाता है तो ये और बेहतरीन हो जाती है. ऐसे में बॉलीवुड में ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी कई फ़िल्में बनी है जो हॉरर और कॉमेडी (South Horror Films) के जोनर पर बनी हुई है. इन फिल्मों को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. फिल्मों कि कहानी और उनके किरदार के कारण दर्शकों ने उन फिल्मों को काफी पसंद किया था. आज हम उन्ही फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसी सौत कि फिल्मों को जिसमें है हॉरर और कॉमेडी का शानदार तड़का.
1.जोम्बी रेड्डी :
साउथ कि इस बेहतरीन फिल्म को आप दोस्तों और परिवार के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं. यह हॉरर और कॉमेडी से भरपूर मूवी हैं. प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेजा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. इस में हैदराबाद के एक गेम्म बनाने वाले मारियो कि कहानी होती हहै जो दर्शकों (South Horror Films) को काफी पसंद आई है. यह फिल्म काफी दिलचस्प मोड़ भी लेती है. यह जोम्बी के ऊपर बनी फिल्म है. जिसमें एक आदमी जोम्बी बन जाता है जो काफी खतरनाक हो जाता है.
2. गीतांजली :
डायरेक्टर राज किरण के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है. यह फिल्म ऐसी है जिसे हर किसी को देखना चाहिए. अंजली स्टारर इस फिल्म को 2014 में रिलीज किया (South Horror Films) गया था. इसमें एक डायरेक्टर रहता है जो बेहतरीन फिल्म बनाना चाहता है और इसके साथ ही उसे पता लगता है कि इस अपार्टमेंट में भूत रहता है जो आत्महत्या के लिए प्रेरित करता है. ऐसे में यह फिल्म काफी शानदार रहती है. इस फिल्म में किरदार काफी अच्छे है और उनकी एक्टिंग ने सभी को मोहित किया है.