Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने एक से एक हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने स्त्री, छिछोरे, बागी और हैदर जैसी फिल्मों के जरिए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। हाल ही में श्रद्धा अपनी नई फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई ऐसी बिग बजट फिल्में भी छोड़ी हैं जिनका जिक्र आज भी होता है। बहुत कम ही लोग ये जानते हैं कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने महज 16 साल की उम्र में सलमान खान की फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस इसके अलावा और किन-किन फिल्मों को करने से मना कर चुकी हैं।
1. सलमान खान की फिल्म
बता दें कि एक बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की स्टेज परफॉर्मेंस देखने के बाद सलमान खान उनकी एक्टिंग के कायल हो गए थे। वह चाहते थे कि फिल्म लकी से श्रद्धा कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करें। श्रद्धा ने सलमान खान का ऑफर ठुकरा दिया और इसके बाद वह विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करने निकल गईं।
2. लव रंजन की रामायण
पिछले साल ही खबरें आई थी कि लव रंजन फिल्म रामायण में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को कास्ट करना चाहते थे। श्रद्धा ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। जिसके बाद ऐसा भी सुनने में आया कि लव रंजन इस वजह से उनसे नाराज हो गए थे।
3. साइना नेहवाल की बॉयोपिक
डायरेक्टर अमोल गुप्ते की फिल्म साइना नेहवाल की बॉयोपिक को श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने साइन भी कर लिया था और इसकी तैयारी में भी जुट गई थी। फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने इस फिल्म से किनारा ही कर लिया। इसके बाद इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया।
शुभमन गिल की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पत्ता होगा साफ, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
4. साजिद नाडियाडवाला
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) साजिद नाडियाडवाला की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। साजिद अपनी एक फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट श्रद्धा को कास्ट करना चाहते थे। खबरों की मानें तो श्रद्धा इस फिल्म के लिए मुहंमांगी रकम चाहती थी लेकिन साजिद को यह बात नागवार गुजरी। इसके बाद श्रद्धा ने खुद ही इस फिल्म से किनारा कर लिया। जिसके बाद इस फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आईं।
ये भी पढ़ें: बच्चों को नहीं पता होता उनका पिता कौन….. अनिरुद्धाचार्य जी ने औरतों को लेकर दिया विवादित बयान, मचाया नया बवाल