Posted inबॉलीवुड

40 साल की एक्ट्रेस की खुशियां बदलीं ग़म में, IVF से प्रेग्नेंसी के बाद खोया अपना एक बच्चा

40-Year-Old-Actresss-Happiness-Turned-Into-Sorrow-She-Lost-One-Of-Her-Children-After-Pregnancy-Through-Ivf
The actress lost one of her children after getting pregnant through IVF

Actress: अभिनेत्री (Actress) भावना रमन्ना ने शादी नहीं की है. लेकिन, उन्होंने माँ बनने का फ़ैसला किया और इसके लिए उन्होंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया. भावना ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह 40 साल की उम्र में जुड़वाँ बच्चों की माँ बनने वाली हैं और बेहद खुश हैं. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भावना के जुड़वां बच्चों में से एक की गर्भ में ही मौत हो गई है.

एक बच्ची की हुई मौत

अभिनेत्री (Actress) भावना रमन्ना के जुड़वां बच्चों में से एक की मौत हो गई. हालाँकि, उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भावना और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. भावना एक बच्ची की माँ बन गई हैं. खबरों के मुताबिक, भावना ने दो हफ्ते पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया है.

उन्होंने आठवें महीने में बच्ची को जन्म दिया. बता दें कि भावना की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शॉवर का एक वीडियो शेयर किया था.

Also Read…फैंस को इंतज़ार लेकिन मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, दयाबेन की जगह नज़र आएगी नई एक्ट्रेस

जानें क्या थी वजह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईवीएफ तकनीक से मां बनीं अभिनेत्री (Actress) भावना ने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही बच्चे को जन्म दिया. गर्भावस्था के सातवें महीने में कुछ जटिलताएँ आईं. उनकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव आए. जाँच के बाद पता चला कि एक बच्चे को समस्या थी. अभिनेत्री का जन्म आठवें महीने में हुआ था. लेकिन, गर्भ से बाहर आते ही बच्चे की मौत हो गई.

Actress कब हुई थी प्रेग्नेंट?

South Indian Actress Bhavana Ramanna Became Pregnant Without Marriage At The Age Of 40.

आपको बता दें कि जुलाई में अभिनेत्री (Actress) भावना ने बताया था कि वह छह महीने की गर्भवती हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कहूँगी. लेकिन देखो, मैं गर्भवती हूँ, मैं जुड़वाँ बच्चों की माँ बनने वाली हूँ. मैं छह महीने की गर्भवती हूँ.”  मैं इस समय कृतज्ञता से भरी हुई हूँ. जब मैं 20 और 30 साल की थी, तब मैंने कभी माँ बनने के बारे में नहीं सोचा था.

फिर जब मैं 40 साल की हुई, तो मेरे मन में माँ बनने की इच्छा जागी. एक अविवाहित महिला के लिए यह राह आसान नहीं थी. कई आईवीएफ क्लीनिकों ने मुझे साफ़ मना कर दिया. लेकिन मेरे पिता, भाई-बहन और शुभचिंतक मेरे साथ खड़े रहे. किसी ने भी मेरे फ़ैसले पर सवाल नहीं उठाया.

Actress से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version