Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ा करोड़ों का लहंगा, रचाई 3000 की साड़ी में शादी, नाम जानकर होगी हैरानी 

5-Actress Wore Normal Saree In Wedding Day

Actress Wore Normal Saree In Wedding Day : बॉलीवुड में शादियों का होना किसी जलसे से कम नहीं होता है. बॉलीवुड के किसी एक्टर या एक्ट्रेस कि शादी हो तो मानो उसके घर के बाहर जलसा लग जाता है. दुल्हन ने क्या पहना है इसके लिए चर्चाएं काफी तेज हो जाती है. ऐसे में उनके फैशन को मानने (Actress Wore Normal Saree In Wedding Day) वाले उनके फैन्स भी इसी बात का इंन्तजार करते रहते है. ऐसे में हम आज उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने साधारण साड़ी में ही शादी रचाने का फैसला किया था.

1. सोनाक्षी सिन्हा

बीते दिन शादी के बंधन में एक्ट्रेस सोनाक्षी बंधी हैं. अभिनेत्री एक बेहद साधारण दुल्हन बन सबका दिल जीत गई. अपनी रजिस्टर्ड मैरिज में सोनाक्षी ने जो क्रीम कलर की साड़ी पहन रखी है, उसे लेकर (Actress Wore Normal Saree In Wedding Day) अब खूब चर्चा हो रही है. ये साड़ी सोनाक्षी ने अपनी शादी के लिए स्पेशल डिजाइन नहीं करवाई थी बल्कि ये करीब 44 साल पुरानी साड़ी है. इसी साड़ी को पहनकर उनकी मां पूनम सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा से शादी की थी. सोनाक्षी ने साड़ी के साथ-साथ गहने भी अपनी मां के ही पहने थे.

2. यामी गौतम

यामी गौतम ने अपनी शादी में सादगी से सभी का दिल जीत लिया था. अभिनेत्री ने सुनहरे लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी. एक्ट्रेस की वेडिंग साड़ी किसी डिजाइनर ने तैयार नहीं की थी बल्कि वो साड़ी (Actress Wore Normal Saree In Wedding Day) तो उनकी मां की शादी की थी. इनकी शादी भी बहुत साधारण रही थी. जिसमें कोई मीडियाकर्मी नहीं था साथ ही कोई बैंड-बाजे भी इसमें शामिल नहीं किए गए थे.

3. करीना कपूर खान

करीना कपूर करीना जब सैफ की दुल्हन बनी थीं तो उन्होंने (Actress Wore Normal Saree In Wedding Day) कुछ ऐसा किया था कि सभी लोग दंग रह गए थे. अपने फैशन सेंस के लिए जाने जाने वालीं बेबो अपनी शादी में डिजाइनर लहंगा छोड़ अपनी सास शर्मिला टैगोर का शाही जोड़ा पहना था. इसी घाघरे को पहन शर्मिला टैगोर ने भी निकाह किया था.

4. ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐसे में जब शादी के बाद ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन के साथ पहली बार ऑफ-स्क्रीन जोड़ी मेकिंग मीडिया को दिखीं, तो उनकी लाल साड़ी में वो सुहागन किसी ध्रुव तारे से कम नहीं हो रही थीं. उन्होंने भी लहंगे को छोड़कर साड़ी (Actress Wore Normal Saree In Wedding Day) को पहनना पसंद किया था. इसके साथ ही ऐश्वर्या की शादी कि तस्वीरें मीडिया में काफी वायरल हुई थी.

5. अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने तो अपना बॉलीवुड करियर शानदार आगाज के साथ शुरू किया था. डेब्यू भी किया तो शाहरुख खान के साथ. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि अगर अनुष्का किसी चीज पर हाथ रखें तो वो कैसे सोना हो जाती है. इस भाग्य लक्ष्मी ने शादी के बाद जब पति विराट के साथ जोड़ी बनाई तो पूरे मीडिया में ये छाए रहें थे. इतना ही नहीं अनुष्का ने भी रिसेप्शन में साड़ी (Actress Wore Normal Saree In Wedding Day) पहनी थी.

यह भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा ने रचाई जहीर इकबाल से शादी, रामायण में छिड़ी जंग, परिवार से अलग हुए दोनों भाई लव-कुश

Exit mobile version