Posted inबॉलीवुड

निया शर्मा ही नहीं, ये 5 एक्ट्रेसेस भी हैं अमीर, नेटवर्थ और कार कलेक्शन जान उड़ जाएंगे होश 

5 Actresses Luxury Cars
5 Actresses Luxury Cars

5 Actresses Luxury Cars: जमाई राजा फेम निया शर्मा ने धनतेरस 2025 के मौके पर एक लग्जरी कार खरीदी है. उन्होंने करोड़ों की कीमत चुकाकर येलो कलर की मर्सिडीज AMG ली है. जिसकी कीमत 1.35 करोड़ से ज्यादा है. लेकिन वह इकलौती एक्ट्रेस नहीं, जिसने मर्सिडीज खरीदी है. टीवी जगत की कई अभिनेत्रियां (5 Actresses Luxury Cars) ऐसी है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर करोड़ों की संपत्ति जोड़ी और महंगी कारें खरीद अपनी शौक पूरे किए. आइए तो आगे जानते हैं इन 5  एक्ट्रेसेस की नेटवथ और लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में……

1. भारत सिंह

लिस्ट में पहले नंबर पर कॉमेडियन भारती सिंह का नाम हैं. भारती की कुल संपत्ति 25-30 करोड़ है. उनकी ज्यादातर कमाई का हिस्सा टीवी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव परफॉर्मेंस और यूट्यूब चैनल से आता है. कॉमेडियन 60% टीवी से और 40% यूट्यूब से कमाती हैं. जबकि एक रियलटी शो के लिए वह 10 से 15 लाख तक की फिस लेती हैं.

वहीं, लग्जरी कारों की बात करें तो भारती सिंह के पास ऑल-ब्लैक BMW X7 है. जो कि उन्होंने साल 2024 में खरीदी थी. इसके अलावा, Mercedes Benz GL-350 जैसी महंगी कार भी है. इतना ही नहीं बल्कि, भारती (5 Actresses Luxury Cars) के पास रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 और एक डीसी वैनिटी वैन भी है.

2. रश्मि देसाई (Rashami Desai)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवी की फेवेरट बहू रश्मि देसाई (5 Actresses Luxury Cars) मौजूद हैं. एक्ट्रेस लंबे वक्त से पर्दे से दूर हैं. मई 2025 नवंबर 2024 और मई 2025 तक उनके पास कुल संपत्ति लगभग 11 करोड़ थी. हालाँकि द इकोनॉमिक टाइम्स और हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, तलाक के बाद उन पर 3.5 करोड़ रुपये का कर्ज भी था. व

इसके बावजूद उनके पास साल 2023 में Audi Q5 और Range Rover जैसी महंगी और लग्ज़री कार थी. बता दें कि में Range Rover की क़ीमत 64 लाख रुपये, और Audi Q5 की क़ीमत 50 लाख रूपये हैं.

3.रुबीना दिलैक

लिस्ट में तीसरे नंबर पर रूबीना दिलैक (5 Actresses Luxury Cars) हैं. छोटी बहू की कमाई का बड़ा हिस्सा टीवी से हैं. उनकी कुल संपत्ति 29 से 31 करोड़ के बीच हैं. उनकी कमाई टीवी शो, रिएलिटी शो, म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से होती है. एक्ट्रेस एक एपिसोड़ के लिए करीब 2 लाख तक फिस लेती हैं.

वहीं, लग्जरी कार कलेक्शन की बात करें तो, रूबानी के पास 5 महंगी कराें हैं. जिनमें . Isuzu D-Max (24 लाख रुपये) है. Tata Nexon (12 लाख रुपये), Audi A4 (48 लाख रुपये), Suzuki Swift (7.14 लाख रुपये) और Volkswagen Jetta (18 लाख रुपये) है.

4. मौनी रॉय (Mouni Roy)

4 नंबर पर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (5 Actresses Luxury Cars) की नेटवर्थलगभग 45 से 50 करोड़ के करीब है. वह एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं, जबकि आइटम डांस के लिए 50 लाख रूपये तक फिस लेती हैं. वहीं, मौनी टीवी हर एक टीवी एपिसोड के लिए 2 लाख और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 10 लाख रूपये तक लेती हैं.

मौनी राय के पास कार कलेक्शन में Mercedes GLS 350D हैं, जिसकी कीमत 88 लाख रुपये है. इसके अलावा Mercedes Benz E-Class है, जो क़रीब 70 लाख रुपये की है. एक BMW 5 Series भी है, जिसकी क़ीमत 75 लाख रुपये है.

5.  अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

लिस्ट के आखिरी में अंकिता लोखंडे (5 Actresses Luxury Cars) का नाम हैं. उनकी कमाई साल 2025 में उनकी ₹30-40 करोड़ आंकी गई है। एक्ट्रेस की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा टीवी, रियलटी शो से होता है. इसके अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया और अपने हेल्थकेयर बिजनेस से भी कमाती हैं.

अंकिता लोखंडे के पास Porsche 718 Boxster जैसी शानदार लग्ज़री कार है, जो 5 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़की है. इस कार की भारतीय क़ीमत 90 लाख रुपये से अधिक है. साथ ही, उनके पास 65 लाख रुपये की Jaguar XF भी है.

ये भी पढ़ें : श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला से लेकर काजोल तक….कितनी थी इन 5 एक्ट्रेस की फिस? 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version